धनुष की 50वी फिल्म रायन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कॉलेक्शन के बाद 23 अगस्त 2024 को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो चुकी है। ताकि अधिक से अधिक फैंस तक पहुंच सके। तमिल,तेलगु, हिंदी मालयालम और कन्नड़ इन सभी भाषाओं में कॉन्टेट उपलब्ध हो चुकी है।
रायन सिर्फ अपने जबरदस्त कहानी के लिए ही नहीं बल्कि इसलिए भी खास है, यह सुपरस्टार धनुष के द्वारा दूसरी निर्देशित फिल्म होने जा रही है जो धनुष के जीवन का मिल के पत्थर साबित होने वाला है। इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो एसजे सूर्या, संदीप किशन, कालिद्सु जयराम, दुशरा वियजन जैसे महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
रायन ने बॉक्स ऑफिस पर भी कहर मचाई पहले दिन में 15 करोड़ से अधिक की कमाई करी फिर उसके बार फिल्म की गाड़ी निकल पड़ी महज 11 दिनो में 100 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाले क्लब में शामिल हो गया। बस कुछ ही दिनो में ₹150 करोड़ का भी अकड़ा पर कर लिए आपको जानकर हैरानी होगी कि 2024 के तमिल फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के लिस्ट में शामिल हो गया।
फिल्म के ओटीटी रिलीज पर क्या कर पाती है ,लेकिन तमिल राज्य में फिल्म को बड़ी सफलता मिली है, तेलगु में औसत रहा है। अब दर्शक ओटीटी पर रिलीज होने पर क्या रिस्पांस देते है देखना बनता है।
इन्हे भी पढ़े;
“सरिपोधा सानिवाराम” का ट्रेलर रिलीज, नानी व्यवस्था के खिलाफ़ लड़ेगे।
“देवरा” के रोल में नजर आने वाले है “Jn NTR”, दर्शको को एपिक सिनेमेटिक एडवेंचर के दुनिया में ले जायगा
“पुष्पा: द रुल” बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर ला देगा, इस वजह से तली रिलीज डेट