निर्देशक कोराटला सिवा के निर्देशन में बनी फिल्म देवरा का ट्रेलर रिलीज हो चुकी है। जूनियर NTR के फिल्म देवरा में एपिक सिनेमेटिक एडवेंचर देखने को मिलेगा जिसमे पावर ,रिवेंज और लेगेसी से सम्बन्धित फिल्म के कहानी होने वाली है।
फिल्म के निर्देशक और पाठकथा के लेखक कोराताला सिवा के स्टारकास्ट की बात करे तो N.T. रामा राव Jr देवरा के किरदार ने नजर आयेंगे, सैफ अली खान भैरा के रोल में नजर आयेंगे वही जाहन्वी कपूर लीड एक्ट्रेस थंगम के रोल में नजर आने वाले है। इसके अलावा प्रकाश राज, मेका श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, चैत्रा राय, मुरली शर्मा, राम्या कृष्णन के साथ अन्य कलाकार शामिल है।
जबरदस्त वीएफएक्स और एनीमेशन का तड़का फिल्म को तगड़ा बना रहा है, इसके निर्माता संदीप गुन्नम ,कोसर्जु हरिकृष्ण नंदमुरी कल्याण राम शामिल है।..
देवरा की पहली झलक 8 जनवरी को दिखाया गया था तब से ही फिल्म काफी चर्चा में रही है। फैंस के बेकरारी को दूर करते हुए मेकर्स अब इस फिल्म को 10 अक्तूबर 2024 को वर्ल्ड वाइड रिलीज करने की घोषणा कर दी है।
इज भी पढ़े:
“पुष्पा: द रुल” बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर ला देगा, इस वजह से तली रिलीज डेट
थालापाठी विजय के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी “GOAT” का ट्रेलर हुआ आउट