भारतीय राजनीति में नरेन्द्र मोदी ने अपने ज़िंदगी में काफी दुःख और दर्द को सहते हुए काफी मार झेसी है। उन्होंने कभी अपने काम को अपने पढ़ाई और लक्ष्य के बिच नही आने दी। वे चाय बेचकर देश के इतने बड़े पड़ पर बैठे है इस बात से बहुत लोग खुश है तो कई लोग ईर्ष्या से भरपुर है। उसी करी मे भारतीय अभिनेता और राजनेता रवि किशन इन दिनों जोर – शोर से लोकसभा चुनाव भाजपा के तरफ से चुनाव प्रचार करने मे लगे है। यह सीधा – सीधा देखा जा सकता है की रवि किशन गोरखपुर के एक चाय दुकान मे कंधे पर लाल गमछा रखे हुए चाय बनाते हुए नजर आ रहे है।
रवि किशन चुनाव मे
भारत के लोकसभा चुनाव मे इतनी दिनों कई राजनेता बरी जोर – शोर से चुनाव प्रचार मे लग चुके है अपने प्रति को अधिक – अधिक वोट दिलवाना और उनको जितना ही उनका प्राथमिक उद्देश्य दिखाई परता है। वे कई तरह के तरीके अपनाते लोकलुभावन नज़ारे दिखलाते है मतदाताओं को और रवि किशन इन दिनों जो गोरखपुर के सांसद है ने अपने – आपको श्री मोदी के रूप मे प्रतिष्ठित किया है। लोगों के सामने यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है रवि किशन कहते है की जिसने गरीबी देखी है वही भारत को चलाने का हिम्मत रखता है यह सच है क्योंकि 80 % भारतीय देहात मे हि अपना जीवन गुज़ार रहे है। इस भारतीय गनराज्य मे ये राजकुमार लो जो हीरा का चम्मच लेकर पैदा हुए है जो इटली , ऑस्ट्रेलिया मे परे है वे लोग भारत को नही समझ पैहन। रविकिशन फिल्मों के साथ साथ चुनाव प्रचार मे लगे हुए है।
इन्हे भी पढ़े
जानिए मशहूर अभिनेता और राजनेता मनोज तिवारी जी की नेट वर्थ 2024
नील कमल सिंह और शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना जो रिलीज़ होते हि हुआ वायरल
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ये 5 महिला सिंगर्स कितना चार्ज करती है एक स्टेज शो का
आखिर किस जाति के है 6 भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ये विलेन चलिए जानते है