भोजपुरी इंडस्ट्री के महान कलाकार और गायक पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को एक मंच पर देखने को आप सब दर्शकों को मिलने वाली है । पवन सिंह और खेसारी लाल के फैंस बेहद उत्साहित है की दोनो महान कलाकार एक दूसरे के मंच साझा करेंगे ।
क्या है मामला आखिर दोनो सुपर स्टार एक साथ नजर क्यो आयेगे ।
दोस्तो आपको बता दू की पवार स्टार पवन सिंह निर्दलीय लोकसभा चुनाव प्रत्याशी के रूप में अपने चुनाव क्षेत्र काराकाट से बीजेपी पार्टी के खिलाफ लड़ रहे है। स्थानीय मुद्दों के उठाकर काराकाट में विशाल अभाव ग्रस्त जनता को लुभाने के लिए पावर स्टार पवन सिंह हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे है। इस पर भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी प्रमुख कलाकार पवन सिंह को काफी मदद व सपोर्ट करते नजर आ रहे है। ऐसे में ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव कैसे पीछे रहते। पवन सिंह का साथ देने एवम रोड शो करने विशाल जनसभा आयोजित करने जा रहे खेसारी लाल के फैंस बहुत खुश नजर आ रहे है। दोस्तो आपको बता दू की पवन सिंह अपने इंस्टाग्राम ऑफियल में इस बात की खुलासा किया है 28 मई को खेसारी लाल और पवन सिंह विशाल जनसभा को संबोधित करेगे ।
क्या रहा है पवन सिंह ए खेसारी लाल के बीच का केमेस्ट्री
आपको बता दू की पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच भाई चारे जैसे रिश्ते हमेशा से रहे है दोनो मंच सजा करते और दर्शकों को भर भर के प्यार बरसते लेकिन सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और पवार स्टार पवन सिंह के अंतिम फिल्म प्रतिज्ञा 2 में जबरदस्त जोड़ी देखी गई थी। कहा जाता है की इस फिल्म में खेसारी लाल सारी लाइमलाइट चुरा लिया था ,जिससे दोनो स्टार के बीच मन मुटाव शुरू हो गया था उसके बात दोनो में सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गया था । भोजपुरी के दर्शक आपस में दो गुटों में बट गए थे । लेकिन कई वर्षो के बार दोनो में मेल जोल हो गईं है इससे भोजपुरी के दर्शकों में बहुत प्यार देखा जा रहा है । उम्मीद की जा रही है की काराकाट लोकसभा चुनाव में खेसारी लाल का साथ मिल का पत्थर साबित होगी ।
इन्हे भी पढ़े
रंग दे बसंती में खेसारीलाल के नया लुक देख कर दर्शक भी हैरान।
मेरा भारत महान पावर स्टार पवन सिंह के आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी।
जानिए नम्रता मल्ला के सबसे ज्यादा व्यू जाने वाला भोजपुरी गाने के बारे में।