महेश आचार्य भोजपुरी इंडस्ट्री में डांस मास्टर,एक्टर, कॉमेडियन के लिए जाने जाते है । महेश आचार्य का जन्म बिहार के छोटे से जिले औरंगाबाद में हुआ। स्कूल के दिनों से ही डांस का प्रैक्टिस किया करते थे धीरे धीरे गांव में ही उन्होंने डांस क्लास देना शुरू कर दिया। फ्रेंड्स लोगो के कहने पर उसने अपना करियर एक्टर के रूप में करनें के लिए मुंबई आ गए । उनकी एक्टर बनाने की जर्नी की शुरुआत होती है। आइए जानते है ..
महेश आचार्य के कैसे भोजपुरी सिनेमा में कोरियोग्राफर से कॉमेडियन बन गए।
आपको बताते चालू की महेश आचार्य मुबई में बहुत स्ट्रगल किया जब, उस टाइम सुपर स्टार खेसारी लाल भी स्ट्रगल कर रहे थे । महेश आचार्य और खेसारी लाल में काफी दोस्ती रही है एक साथ उठाते बैठते थे । महेश आचार्य डांसर के रूप में। खेसारी लाल को डांस की सिखाया करते थे। एक दिन महेश आचार्य,कॉमेडी करते नजर आए तो सुपर स्टार खेसारी लाल ने कहा आप हमारे साथ फिल्मों में कॉमेडी करो। महेश आचार्य ने कर लिए थोड़ा सा नरभस हुए।
आपको बता दू की याशी फिल्म प्रॉडक्शन डायरेक्टर असलम शेख के निर्देशन में पहली शॉर्ट प्यार झुकता नहीं फिल्म खेसारी लाल के साथ हुआ । देख कर सेट पर लोग तालिया बजाने लगे इस से उनका उत्साह बड़ा। धीरे धीरे एक से बडकर एक फिल्मों में कॉमेडियन कोरियोग्राफ करने लगे। लेकिन वास्तविक सफलता उसे ऐ बिहार वाला बालमा से मिली लोग उन्हे जानने लगे । महेश आचार्य अपने मेहनत और अपने टायलेंट के बदौलत फिल्म खिलाड़ी में बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड मिला ।
View this post on Instagram
महेश आचार्य के सुपर हिट फिल्में
महेश आचार्य की फिल्मी कैरियर की बात करे तो महेश आचार्य ,प्यार झुकता नहीं, खिलाड़ी, ऐ बिहार वाला बालमा, दुल्हन गंगा पार के ,दादू आई लव यू, बद्रीनाथ हाल ही में रिलीज रिद्धि सिद्धि जैसे अनेकों फिल्मों के काम कर चुके है । भोजपुरी सिनेमा में कॉमेडी में एक अलग लेवल का पहचान बना चुके है आने वाले बहुत सी फिल्मों में आप सबको महेश आचार्य के कॉमेडी देखने को मिलने वाली है।
महेश आचार्य के फैमली
महेश आचार्य के फैमिली की बात करेगे तो उनके परिवार वाले अपने जिले औरंगाबाद बिहार में ही रहते है । लेकिन महेश आचार्य अपने वाइफ और बच्चे के साथ मुंबई में रहते है । जब भी उनको फिल्मों से छूटी मिलती है फौरन अपने शहर औरंगाबाद आ जाया करते है।
इन्हे भी पढ़े
आसन नही था इंडस्ट्री में अपना पहचान बनाना, राज भाई अपने लगन और मेहनत से इंडस्ट्री में जगह बनाया ।
गोपाल राय भोजपुरी अभिनेता के कही अनसुनी बातें जानिए क्या है ।
एमसी स्टेन झुग्गी से निकल कर कैसे रैपिंग के दुनिया में अपना नाम बनाया। जानिए