वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी के बैनर तले भोजपुरी फिल्म “लॉटरी”का फर्स्ट लुक हुआ जारी फिल्म के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार व डायरेक्टर धीरू यादव है।
राइटर धर्मेद्र सिंह के द्वारा लिखा गया फिल्म लॉटरी का पोस्टर एक महिला को गोगल्स लगाई हुई नेवी ब्लू t shirt मे नजर आ रही है बैकग्राउंड में एक मंहगी कार नजर आ रहा है।
इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो माही श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, अनिल रस्तोगी, संजय पाण्डेय, विनीत विशाल, सुकेश आनंद, संदीप यादव, काजल त्रिपाठी, महेश आचार्य, सोनाली मिश्रा अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
लिरिक्स राजेश मिश्रा, म्यूजिक साहिल खान और धीरू यादव, DOP समीर सय्यद व राजन वर्मा प्रिंस कुमार सिंह, एडिटर सनी सिंह कलाकार शामिल है।
भोजपुरी फिल्मों में बड़ी फिल्म होने वाली है लॉटरी फर्स्ट लुक बेहद आकर्षक है मेकर्स द्वारा कुछ दिनो में ट्रेलर रिलीज होने की उम्मीद बताती जा रही है।
इन्हे भी पढ़े:
“कल्लू की दुल्हनिया” फुल मूवी आउट भोजपुरी के दर्शको के बल्ले बल्ले
“दीवाना एक प्रेम कथा” रिलीज हुआ। जवां दिलों की धड़कन बन गई देखते ही देखते।
“हाथी मेरे साथी” का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इंसान और जानवर का मनमोहक प्रस्तुति