सोनाली नारंग प्रेजेंट “कुबेरा” का फर्स्ट लुक हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें धनुष, नागार्जुन रश्मिका मांधाना पैन इंडिया कलाकार शामिल है।
आपको बता दे कि पैन इंडिया कलाकार के तिगड़ी जोड़ी का महाशिवरात्रि के मौके पर फर्स्ट लुक जारी किया गया था, इसके डायरेक्टर शेखर कम्मुला है जो हाल के दिनों में नेशनल अवॉर्ड जीतने में कामयाब हुए है। निर्माता की बात करे तो सुनील नारंग और पुष्कर राम और मोहन राव संयुक्त रूप से शामिल है।..
#KuberaGlimpse is all yours now ♥️
– https://t.co/d5xMuYtODg@dhanushkraja KING @iamnagarjuna @iamRashmika @sekharkammula @jimSarbh @Daliptahil @ThisIsDSP @nikethbommi @ashok_mocharla #NaguBettaVFX #PingaliChaithanya @AsianSuniel #Puskurrammohan @SVCLLP @amigoscreation… pic.twitter.com/ZUY132Gm9f
— Kubera Movie (@KuberaTheMovie) November 16, 2024
कुबेरा में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर धनुष की आखरी फिल्म “रायन” रहा है जो कि तमिल भाषा के एक्शन थ्रिलर फिल्मों में से एक है इसी के साथ सुपर स्टार धनुष ने 50वी फिल्म पूरी करने में सफल रहे और फिल्म को तमिल तेलगु हिंदी कन्नड़ आदि भाषाओं में रिलीज किया गया।
इन्हे भी पढ़े:
नागा चैतन्य अभिनीत “ठंडेल राजू” का फर्स्ट लुक हुआ जारी जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देगा।