कुछ दिन और बाकी है और बाकी है सावन आने मे लेकिन अभिनेता , गायक पहले से हि देशवासियों के अंदर भक्ति की भावना को और बढ़ाने के लिए बोलबम के गानों से उनके दिलों को बहला रहे है। इन्ही दिनों खेसारी का नया बोलबम गाना रिलीज़ हो चुका है। ता चलिए जानते है की वाह कौन सा गाना है?
खेसारी लाल का नया गाना मजनुआ के भारा से
यही वो गाना है जो युटुब पर काफी ट्रेंड कर रहा है वैसे भी खेसारी लाल ट्रेंडिंग सुपर स्टार है उनके गाने निकलते हि वायरल होने मे वक्त नाही लगता है। इस गाने को 11 जुलाई शुभ के 6 बजे रिलीज़ किया गया है और देखते – देखते इसमे लखों मे व्यूज आ चुके है। इस गाने को खेसारी लाल ने अकेले गाया है इसमे कोई फीमेल सिंगर नाही है। अभी तक इस गाने को 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। इस गाने का भविष्य काफी उज्व्वल है।
वीडियो सांग मेकर्स
इस गाने को Khesari Music World के बैनर तले बनाया गया है। इस गाने के लिरिक्स राइटर की यदि बात की जाय तो दर्द भरे गानों के बेताज बादशाह कृष्णा बेदर्दी है और वहीं म्यूजिक की बात करे तो आर्या शर्मा ने इसमे अपने म्यूजिक से लोगों के दिल जितने का काम किया है। इस गाने को मुंबई के KKR27 studio मे रिकॉर्ड किया गया है।
इन्हें भी पढ़े:-
VYRL भोजपुरी प्रेजेंट टिकुलिया ए राजा यूट्यूब पर 55 मिलियन व्यू क्रॉस गया है।
Enterr10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बेहतर फिल्म भूत का ट्रेलर हुआ आउट।