कारिया ब्लाउज: आइकन भोजपुरी बवाल के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर कारिया ब्लाउज खूब ठुमके लगाती नजर आई नम्रता । नम्रता के दीवाने उनके गाने के रीलीज होने का वेट करते रहते है । दर्शकों ने खुब पसंद किया है।
कारिया ब्लाउज के कलाकार
नम्रता मल्ला गाने को हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है । उन्होंने है संभव प्रयास किया है दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है ।कारिया ब्लाउज इन दिनों काफी वायरल चल रही है इस गाने को आवाज फेमस गायिका शिल्पी राज ने दी है। गाने के लिरिक्स एक्टर लेखक गायक विजय चौहान ने लिखा है। म्यूजिक सत्येंद्र जी ने दिया हैं। वीडियो डायरेक्टर सूरज कोच उसके अलावा D.O.P महेश वेंकट ने दिया है।
क्या है दर्शकों का रिएक्शन
कारिया ब्लाउज: दोस्तो आपको बता दू की नम्रता के बोल्ड लुक के सभी दीवाने है। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते है लोग टूट पड़ते है उनके वीडियो देखने के लिए । कारिया ब्लाउज आइकन भोजपुरी बवाल के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 1 महीने से कम समय में 100 व्यू को क्रॉस करने वाली सुपर डुपर हिट गाने के लिस्ट में आ गया है, हजारों कॉमेंट इंस्टाग्राम पर ट्रेडिंग सॉन्ग हैं।
इन्हे भी पढ़े
कहा से हुनर लाई लू हो दिलवा तोड़े के 100 मिलियन व्यू क्रॉस।
पाचे के नाचे आइहs भोजपुरी सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है । जानिए क्या है खास।
इस वीक में धूम मचाने वाली वेव म्यूजिक प्रेजेंट सुपर हिट भोजपुरी सॉन्ग