खेसारी लाल अभिनित अपकमिंग “राजाराम” का एक और सॉन्ग मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया है। सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। सॉन्ग “कमरिया लॉलिपॉप” के फीचरिंग में नम्रता मल्ला को फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।..
View this post on Instagram
“4 मिनट 32 सेकंड” के गाने कमरिया लॉलिपॉप बेहरतीन साउंड इफेक्ट खेसारी लाल और नम्रता मल्ला के डांसिंग से फैंस के दिल जीत किया है। गाने को स्वर शिल्पी राज और खेसारी लाल ने दिया है। लिरिक्स की बात करे तो प्रकाश बारूद, म्यूजिक विनय विनायक, कोरियोग्राफर में गीता टम्टा ने दिया है।
इन्हे भी पढ़े:
अक्षरा सिंह अभिनीत Jaanu I Love You का ट्रेलर हुआ जारी।
सिंघम अगेन में एवरग्रीन भोजपुरी सुपर स्टार “रवि किशन “महत्त्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेंगे।
“राजा राम” का ट्रेलर हुआ आउट राम की भूमिका में नजर आयेंगे खेसारी लाल यादव।