खेसारी लाल अभिनित “कमरिया लॉलिपॉप” गाने रिलीज होते ही वायरल

BB Fitoor Rar

खेसारी लाल अभिनित अपकमिंग “राजाराम” का एक और सॉन्ग मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया है। सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। सॉन्ग “कमरिया लॉलिपॉप” के फीचरिंग में नम्रता मल्ला को फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।..

“4 मिनट 32 सेकंड” के गाने कमरिया लॉलिपॉप बेहरतीन साउंड इफेक्ट खेसारी लाल और नम्रता मल्ला के डांसिंग से फैंस के दिल जीत किया है। गाने को स्वर शिल्पी राज और खेसारी लाल ने दिया है। लिरिक्स की बात करे तो प्रकाश बारूद, म्यूजिक विनय विनायक, कोरियोग्राफर में गीता टम्टा ने दिया है।

इन्हे भी पढ़े:

अक्षरा सिंह अभिनीत Jaanu I Love You का ट्रेलर हुआ जारी।

सिंघम अगेन में एवरग्रीन भोजपुरी सुपर स्टार “रवि किशन “महत्त्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेंगे।

“राजा राम” का ट्रेलर हुआ आउट राम की भूमिका में नजर आयेंगे खेसारी लाल यादव।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now