नाग आस्विन के डायरेक्शन बनी फिल्म कल्कि 2898AD तेलगु भाषा की फिल्म हिन्दी भाषा के फिल्मों पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है 2 दूसरे वीकेंड के लास्ट तक प्रभास, अभिताभ बच्चन,दीपिका पादुकोण,कमल हासन,दिशा पटनी की फिल्म कल्कि 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
कल्कि 2898AD बाहुबली के बाद दूसरी हिन्दी बेल्ट से दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म।
प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 के आपार सफलता के बाद दूसरी सबसे बड़ी फिल्म कल्कि 2898AD हिंदी बेल्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। सैकनिल्क के रिपोर्ट अनुसार बाहुबली हिंदी बेल्ट से 510.99 करोड़ की कमाई की थी वही प्रभास की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म कल्कि 2898AD की बात करे तो 12 दिन हो चुके 200 करोड़ से अधिक कमाया है।
कल्कि की 10वे 11वे और की कमाई
कल्कि 2898AD की 10वे दिन की कमाई तेलगु से 11.4Cr, तमिल से 2.8 Cr, हिंदी से 18 Cr कन्नड़ से 0.45Cr और मलयालम से 1.5 Cr की कमाई रही 10वे दिन की कुल कमाई 34.11 Cr की हुई। 11वे दिन की कुल कमाई 44.35Cr दर्ज की गई है, तेलगु से 16.8 Cr,तमिल से 2.9 हिंदी से 22.5 ,कन्नड़ से 0.55 की कमाई की गई।
इन्हे भी पढ़े
मेरी बेटी मेरा अभिमान का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। टीआरपी क्वीन अंजना सिंह को।