जापान में सुनामी लाने जा रही है “जवान” आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।

BB Fitoor Rar

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म एक्शन ड्रामा  से भरपूर जवान अब  जापान में रिलीज होने की तारीख की घोषणा की गई है। बॉलीवुड के अब तक से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले में शुमार इस फिल्म के डायरेक्टर एटली है।

मेकर्स जवान को जापान में रिलीज करने के लिए उत्सुक है,इसकी आधिकारिक घोषणा और पोस्टर को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर किया गया है। बताया जा रहा है की जापानी दर्शको के लिए जापान में 29 नवंबर 2024 को की जायेगी।..

शारूख खान के बैनर रेड चिली के तले बने फिल्म जवान को ट्विन स्टूडियो के द्वारा वितरण किया जाएगा। जापानी दर्शको को काफी सहूलियत होगी। आपको बता दे की यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 1160 करोड़ की नेट कमाई करी।

इस फिल्म में शारूख खान मुख्य किरदार में नजर आए इसके अलावा साउथ के एक्ट्रेस नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियमणि सान्या मल्होत्रा साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आई थी।

इन्हे भी पढ़े:

“विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” का ट्रेलर हुआ आउट,फैंस को वो दौर याद आ गए।

अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “रेड 2” का नया रिलीज डेट हुआ जारी।

“विकी विद्या का वो वाला वीडियो” 90 के दशक का वो रोमांचक सफर याद आ जायेगी आपको।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now