रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले लखनऊ में एक करोड़ की बहु फिल्म की शुरआत हो चुकी है। फिल्म को लेकर प्रोडक्शन हाउस बेहद उत्साह में है ।
फिल्म की स्टोरी राइटर और डायरेक्टर की बात करे तो सोम भूषण ने ही इस फिल्म को जबरदस्त अंजाद में कलम से मध्यम से प्रस्तुत किया है। इसे फिल्माने का जिम्मा भी उन्होने ही खुद उठाया है।
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करे तो ट्रेंड में चल रही यामिनी सिंह एक से बडकर हिट फिल्मों की लंबी कतार लगा चुकी लीड रोल में यामिनी सिंह नजर आएगी । इसके साथ ही मनु कृष्ण , सुपरस्टार देव सिंह, रीना रानी, विनोद मिश्रा रंभा सहनी रिंकू भर्ती साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े:
सावन का “हर हर महादेव” के नसे में सारा भोजपुरी इंडस्ट्री झूमते ।
Hum Sath Sath hai: भाई नियन ना केहू भाई भाई के बीच बिचारे नाते को फिर से जागा देने वाली गाने है।
Nanad Bhoujai Trailer: नई नवेली भौजाई के साथ ननदो चली चल आया भूचाल।
“जीयरा के जरी रहs” खेसारी लाल का रिकॉर्ड तोड दिया