IVY के बैनर तले बने फिल्म “बिटिया दामाद “का ट्रेलर हुआ जारी। इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा और निर्माता संदीप सिंह, अविनाश रोहरा शामिल है।
फिल्म एक बिटिया और एक मां की कहानी पर आधारित है, अपने मा से बेहद प्यार करती बिटिया दहेज की वजह से अपने घर और ससुराल के बीच संतुलन बिगड़ के बाद काफी इमोस्नाल ड्रामा देखने को मिलता है। इसी वजह से बिटिया की मां सदमे में आ कर आखरी सास लेती नजर आती है।
फिल्म के कलाकार की बात करे तो मेघाश्री मुख्य भूमिका में नजर आती है, राकेश बाबू, प्रेम डूबे, रिंकू भारती, रीना सिंह, पुष्पेद्र, के के गोस्वामी, स्वेता वर्मा, कंचन मिश्र, भानु पांडे अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।…
फिल्म के कॉन्सेप्ट संदीप सिंह, कथा पटकथा अरविंद तिवारी, संगीतकार ओम झा, गीतकार अरविंद तिवारी, प्यारे लाल यादव व धरम हिंदुस्तानी शामिल है। फिल्म में कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, सोनू प्रीतम जैसे महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
भावनात्मक रूप से जोड़ देने वाली बिटिया दामाद का ट्रेलर रिलीज हुआ और कयास जताई जा रही है की कुछ ही महीने बाद रिलीज कर दिया जाएगा।
इन्हे भी पढ़े:
आने वाले भोजपुरी फिल्म “लॉटरी” का फर्स्ट लुक हुआ जारी।
“कल्लू की दुल्हनिया” फुल मूवी आउट भोजपुरी के दर्शको के बल्ले बल्ले।