भूलभुलैया3 का आधिकारिक रिलीज हो चुका है। ट्रेलर के आधार पर कहानी की बात करें तो किसी रक्त घाट की सिंहासन और उसके अतीत की बात की जा रही है। कार्तिक आर्यन जो कि बाबा सर्विसेज देते दिखाई देंगे और आत्माओं से बातचीत का सिलसिला दोहराते हुए रूह बाबा की भूमिका में नजर आ रहे हैं फिल्म में विजय राज, रक्त घाट के सम्राट के किरदार में दिखेंगे साथ ही राजपाल यादव , संजय मिश्रा और अश्विनी कलसेकर पंडिताइन के किरदार में संजय मिश्रा की पत्नी के रूप में पर्दे पर नजर कॉमेडी का तड़का लगाती हुई नजर आयेंगी।
फिल्म में तृप्ति डिमरी कार्तिक आर्यन की प्रेमिका मीरा के किरदार में नजर आ रही हैं साथ ही इन दोनो का रोमांटिक ऐंगल भी फिल्म में नजर आएगा। फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है जैसे कहानी बंगाल के किसी सदियों पुराने अतीत के रहस्य से संबंधित है। सस्पेंस का जबरदस्त तड़का विद्या बालन और माधुरी दीक्षित लगाएंगी क्योंकि दोनों ही ट्रेलर में अपने आप को मंजूलिका बता रही हैं एक सीन में दोनों लड़ती हुई नजर आ रही है तो दूसरे सीन में एक दूसरे के साथ हंसती हुई नजर आ रही हैं।
अब यह सस्पेंस तो रिलीज होने के बाद ही सामने आएगा कि दो-दो मंजूलिका का आखिर चक्कर क्या है और दोनो ही अभिनेत्री एक साथ डांस करती भी नजर आयेंगी। फिल्म इस दिवाली 1 नवम्बर को सिनाघरो में रिलीज होगी।
इन्हें भी पढ़ें
सिंघम अगेन में एवरग्रीन भोजपुरी सुपर स्टार “रवि किशन “महत्त्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेंगे।
रिडले स्कॉट के द्वारा निर्देशित “Gladiator 2” का ट्रेलर हुआ आउट।