उत्तर भारत में काफी धूम धाम से मनाई जाने वाली पर्व कृष्ण जन्मअष्टमी के अवसर पर पूरा भोजपुरी इंडस्ट्री इस पर्व को सेलिब्रेट कर रहे है। पावर स्टार पवन सिंह से लेकर स्मृति सिन्हा सभी अपने फैंस को बधाई दे रहे है। भोजपुरी इंडस्ट्री की यही खासियत है की उत्तर भारत में होने वाले पर्व त्यौहार को काफी धूम धाम से मानने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
फेमस एक्ट्रेस अमरापली दुबे फैंस को इंस्टाग्राम रिल्स के माध्यम से फैंस को बधाई दी। इन दिनों एक्टर आयाज खान अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर 1 मिलियन पूरी होने पर काफी एक्टिव है उन्होंने भी फैंस को पोस्ट करके फैंस को बधाई दिया है।
युवा दिलो की आवाज नील कमल सिंह ने भी गजब के पोज देते हुए फैंस को हार्दिक बढ़ाई दिया है। फैंस भी काफी एक्जिव है अपने अपने चहीते कलाकार को कमेंट में बधाई का रिप्लाइ देते नजर आ एक है।
इन्हे भी पढ़े:
“सास बहू और शाजिस” बहू के शाजिस पर सास के आत्म ने बदला लिया।
अक्षरा सिंह और सुय्याश राय लेकर आ रहे है “ऐसी जगह ले जा” जबरदस्त गाने दिल को छू लेगा
“घुघंट में घोटाला 3″का फर्स्ट लुक हुआ जारी, प्रवेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे जैसे सुपरस्टार शामिल है ।