भोजपुरी फिल्म 2024 के लिस्ट में बड़ी बड़ी फिल्म शुमार है । आइए जानते है कौन सी फिल्मे है लिस्ट में।

BB Fitoor Rar
भोजपुरी फिल्म 2024 लिस्ट

भोजपुरी फिल्म के दर्शकों के लिए 2024 बेहतरीन रहा है इस वर्ष भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बडकर एक पारिवारिक फिल्म की जा रही है । आपको बता दू की इस साल के शुरुआत से ही भोजपुरी सिनेमा जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। साल के आखरी तक और भी फिल्मे रिलीज की जायेगी आइए जानते है ।

प्यार का बंधन खेसारी लाल यादव की जबरदस्त हिट फिल्म

भोजपुरी फिल्म 2024: आपको बता दू की भोजपुरी फिल्म प्यार का बंधन के ट्रेलर काफी पहले आउट हो चुका है । रंग दे बसन्ती के अपार सफलता के बाद प्यार का बंधन फिल्म भी रिलीज की जाएगी। फिल्म में मुख्य किरदार खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस यामिनी सिंह है । वही फिल्म के प्रड्यूसर अभय सिंह, डायरेक्टर अनंजय रघुराज जी है ।

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की सुपर डुपर हिट फिल्म फसल

भोजपुरी फिल्म 2024: वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड प्रस्तुति जुबली स्टार दिनेश लाल यादव और फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी तबाही ला दिया है । आपको बता दू की फिल्म फसल के रियल कांसेप्ट पर आधारित फिल्म है, फसल केबरबाद होने पर किस तरह किसान का जिंदगी तवाह हो जाता है। फिल्म के मुख्य स्टार कास्ट जुबली स्टार दिनेश लाल यादव, एक्ट्रेस अरमापली दुबे , खलनायक संजय पाण्डेय आदि शामिल है ।

बड़े घर की बेटी टीआरपी क्वीन और यामिनी सिंह की फिल्मे

भोजपुरी फिल्म 2024: बड़े घर की बेटी एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें टीआरपी क्वीन अंजना सिंह अपने देवरानी पैसे वाली घर की लड़की यानी की यामिनी सिंह को चूज करती है । यामिनी सिंह यानी की अंजना सिंह के देवरानी काफी दहेज लेकर आई रहती है इसपर बहुत ड्रामा होता है फिल्म के सुख दुख के साथ एक कैरेक्टर को जबरदस्त तरीके से फिल्माया गया है ।हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है जल्द ही आपके सिनेमा घरों में देखने को मिल जायेगा है ।

अग्नि साक्षी देवरानी को ही बना ली सौतन अक्षरा सिंह

भोजपुरी फिल्म 2024: अग्नि साक्षी का टीजर रिलीज हो चुका है , अग्नि साक्षी एक बेहतरीन मूवी है इसके सुपर स्टार चिंटू पाण्डे , भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ,खूबसूरत एक्ट्रेस तनु श्री मुख्य किरदार में नजर आएंगे वही खलनायक की भूमिका के संजय पाण्डेय नज़र आने वाले है । जल्दी ही फिल्म आपके नजदीकी सिनेमा घरों में आने वाले है।

मां बाप का बटवारा

भोजपुरी फिल्म 2024: जून के दूसरे सप्ताह में ट्रेलर रिलीज हुआ है, फिल्म में बाप का बटवारा । आज के समय के कड़वी सच में डायरेक्टर के द्वारा परदे पर पाने का प्रयास किया गया है । आपको बाते दू की मां बाप का बटवारा फिल्म के इशीयताक शेक बंटी जी है साथ में स्टार कास्ट की बात की जाइए तो सुभी शर्मा, गुंजन पंच, शैलेंद्र मिश्र, प्रेम दुबे,रीना सिंह, अमित शुक्ला, आयाज खान ,प्रशांत सिंह, अनु ओझावल आदि अन्य मुख्य कलाकार शामिल है।

इन्हे भी पढ़े

निरहुआ रिक्शावाला फिल्म के बजट जानकर आपके होश उड़ जायेगे । जानिए क्या बजट और कितना कमाया।

जानिए आने वाली बेहतरिन भोजपुरी Upcoming Movies पारिवारिक फिल्म।

सास नंबरी बहु दस नंबरी ऑफिसियल ट्रेलर हुआ आउट देखते ही देखते वायरल।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now