ब्यूटी खान को आज कौन नही जानता सोशल मीडिया पर खास कर युवाओं की दिल की धड़कन बनी खान फेमस डांसर ,मॉडल , इनफ्लंसर का जन्म 18 मार्च 1999 के पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ है। बहुत कम उम्र से ही सोशल मीडिया यूज करने लगी ,सोशल मीडिया पर कैसे इतना फेमस हो गई उसे खुद पता नही था आइए जानते है कैसे लोगो ने उनको इतना प्यार दिया ..
ब्यूटी खान कैसे फेमस हुई
आपको बता दू की ब्यूटी खान बहुत कम उम्र से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगी। जब वो वायरल हुई टिक टॉक का टाइम चल रहा था । उसने 2019 के शुरुआती महीने में टिक टॉक अकाउंट खोली गाने के साथ लिप्सिंग करते करते उनके स्टाइल और खूबसुरती का युवाओं पर नासा ऐसे चढ़ा की बहुत कम समय में 21 मिलियन से अधिक फॉलोअर बटोर ली। तोड़ी दिक्कत उन्हे तब महसूस हुई जब टिक टोक को भारत में बैन कर दिया गया ,लेकिन हार नही मानी उनके फैन फॉलोइंग थे ही । ब्यूटी खान अब इंस्टाग्राम पर शिफ्ट हो गई वहा पर भी खूब प्यार सपोर्ट मिला ,यह पर भी 12 मिलियन से अधिक फॉलोअर करने में सफल रही इसके साथ ही फेसबुक यूट्यूब पर लाखो सबस्क्राइबर है ।
View this post on Instagram
अब जानते है ब्यूटी खान का असली नाम
लाखो युवाओं के दिल पर राज करने वाली ब्यूटी खान का असली नाम जानने के लिए सोशल मीडिया पर काफी सर्च किए जाते रहे है लेकिन सही नाम न मिल पता । आपको बता दू की खाना का असली नाम मामूदा खातून है, उनके घर वाले उनके प्यार से डॉली निक नेम से बुलाते है। उनके फ्रैंड के बीच भी डॉली नाम काफी प्रसिद्ध रहा है।
ब्यूटी खान कितना कमाती है ।
ब्यूटी खान एक्टिंग डांसिंग, मॉडलिंग इनफ्लंसर से लाखो कमाती है । मीडिया रिपोर्ट की माने तो ब्यूटी खान 2 से 3 लाख महीने की कमाती है उनके बैंक बायलेंस 7 करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है। ब्यूटी खान कमाने के साथ खर्च भी करती है देश विदेश घूमना, लाइफ स्टाइल को मेंटेन रखती है।
ब्यूटी खान के निजी रिलेशनशिप
ब्यूटी खान बेहद खूबसूरत व टायलेंटेट लड़की है कौन लड़का नहीं चाहता उनका बॉय फ्रेंड बने या उनके निजी जीवन के बारे में जाने । आपको बता दू की ब्यूटी खान अरबाज मालिक को खुद से जोड़ते है, उनके ज्यादतार सोशल मीडिया वीडियो और पिक में अरबाज मालिक साथ में दिखाई देते है। अरबाज खुद के वीडियो क्रिएटर है ,कोलकाता की छोरी में अरबाज मालिक ब्यूटी खान के साथ नजर आए थे।.
इन्हे भी पढ़े
आसन नही था इंडस्ट्री में अपना पहचान बनाना, राज भाई अपने लगन और मेहनत से इंडस्ट्री में जगह बनाया ।
गोपाल राय भोजपुरी अभिनेता के कही अनसुनी बातें जानिए क्या है ।
एमसी स्टेन झुग्गी से निकल कर कैसे रैपिंग के दुनिया में अपना नाम बनाया। जानिए।