जियो स्टूडियो प्रेजेंट बहुप्रतिक्षित फिल्म बेबी जॉन ( Baby John) का दूसरी ट्रेलर रिलीज किया है । ट्रेलर काफी रोमांचक और फैंस को बंधे रखने वाले नजर आ रहे है। फिल्म के निर्देशक कालिस और निर्माता मुरादखेटनी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे संयुक्त रूप से शामिल है।
3 मिनट 06 सेकंड के ट्रेलर में की शुरुआत नन्ही कलाकार और मुख्य किरदार वरुण धवन के बात चित से होता है। मार धार एक्शन से भरपूर पुलिस की वर्दी में नजर आए वरुण धवन गुंडों की जमकर धुलाई करते नजर आते है। रोमांस का एंजल देने के लिए कृति सुरेश को ट्रेलर में देखी जा सकती है। इसी मार धार के साथ ट्रेलर खत्म हो जाता है।..
फिल्म के मुख्य किरदार में वरुण धवन नजर आते है, लव एंजल देने के लिए खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सुरेश देखे जा सकते है। इसके अलावा वामिका जी और जैकी श्रॉफ फिल्म में नजर आयेंगे। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को मेकर्स द्वारा 25 दिसंबर 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़े:
“संजय दत्त” के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी “बाघी 4” में नजर आयेंगे।
“Raid 2” का फर्स्ट लुक हुआ जारी, जानिए कब देगी सिनेमा घरों में दस्तक।