कॉमेडी फिल्म भागम भाग अक्षय कुमार ,गोविंदा और परेश रावल की जबरदस्त कॉमेडी फिल्म रहा है, दर्शको को काफी हंसाया गुदगुदाया बॉक्स ऑफिस पर भी काफी सफलता हासिल करने में सक्षम रही है।
इसकी लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने मन है कि भागम भाग 2 बनाने चाहिए। अब इसके सीक्वल को लेकर पब्लिक डोमेन में चर्चा हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि सुपर स्टार अक्षय कुमार भागम भाग के मूल कलाकार को लेकर शेमारू से इसके सीक्वल के लिए अधिकार हासिल करने में कामयाब हो गए है।
इस फिल्म के निर्माता और अभिनेता का कहना है कि एक नए लेखक के साथ भागम भाग 2 को स्क्रिप्टिंग स्टेज में रखे जाएं । ताकि 2025 के अंतिम तक फ्लोर पर आ जाए और 2026 में जबरदस्त तरीके से इनके ट्रेलर और प्रमोशन के आधार पर रिलीज किया जाए। रिपोर्ट की माने तो अक्षय कुमार भागम भाग 2 में गोविंदा और परेश रावल के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले है। दर्शको ने इन तीनों की जोड़ी को इसके पहले पार्ट में काफी पसंद किया था ।
अक्षय कुमार के कई अन्य फिल्म अभी पाइपलाइन में शामिल है जैसे कि स्काई फोर्स, जॉली एलएल 3, हाउसफुल 5 वेलकम टू जंगल । 2024 में परेश रावल सरफिरा में अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे । वही गोविंदा की बात करे तो नियति , गोविंदा गोंविदा में नजर आने वाले है।
इन्हे भी पढ़े:
अजय देवगन अभिनित फिल्म “नाम” का 18 साल बाद रिलीज की तारीख पक्की।
“द साबरमती रिपोर्ट” ट्रेन जलाने के कांड पर आधारित होने जा रहा है फिल्म होने वाली
वरुण धवन की फिल्म “बेबी जॉन” के विलेन का फर्स्ट लुक हुआ जारी।