Bhojpuri Gana: निरहुआ एंटरटेमेंट के बैनर तले बने फिल्म घूंघट में घोटाला 3 का गाने जवानी तेरी जहर है, रिलीज किया गया है। सिंगर सुपरस्टार प्रवेश लाल यादव और ज्योति मिश्रा है। म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखा है।
फिल्म की तरह इस भोजपुरी गाने को भी जबरदस्त प्यार मिल रहा है, प्रोड्यूस प्रवेश लाल यादव और अभिषेक कुमार ने किया है, डायरेक्ट मंजुल ठाकुर ने किया है।..
भोजपुरिया सॉन्ग में हिंदी मिक्सिंग करके जबरदस्त टरका लगा डाला है , प्रवेश लाल यादव और गाने में थिरकती एक्ट्रेस से दर्शको का नजर नही हठ रही। फैंस ने कहा गजब का सॉन्ग है।
इन्हे भी पढ़े:
भोजपुरी गाना “माहौल बदल दे” हुआ आउट,खेसारी लाल और सपना चौहान हिला डाला
“बिटिया दामाद” का ट्रेलर हुआ आउट दहेज के लिए ससुराल वालो ने चलाया दिमाग।
आने वाले भोजपुरी फिल्म “लॉटरी” का फर्स्ट लुक हुआ जारी।