अलौकिक शक्ति से भरपूर तेलगु एक्टर सुधीर बाबू आपने आने वाली फिल्म जटाधारा का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर साझा किया गया। इस जबरदस्त लुक के बारे में बताया की यह रहस्यमय और अलौकिक शक्ति से भरपूर होने वाली है।
मेकर्स ने बताया की सुधीर बाबू का फिल्म जटाधारा चौड़ा नंगा सीना, सुडौल बदन और एक हाथ में त्रिशूल लिए बेहद आकर्षक और रहस्यमय घटना से भरी फिल्म होने वाली है। पोस्टर के बैकग्राउंड में देवो के देवा महादेव का विशालकाय मूर्ति दिख रहा है।
आगामी फिल्म जटाधारा को लेकर सुधीर बाबू ने कहा “इस फिल्म के निर्माता प्रेरणा अरोड़ा फिल्म जटाधारा में मेरे किरदार को लेकर रोमांचित है, इस किरदार के लिए एक ऐसे लुक का माग था जो तागत और रहस्य दोनो से भरपूर हो।”
फिल्म के निर्माता जल्द ही हैदराबाद में जटाधारा का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा इसमें शामिल है निर्माता प्रेरणा, शीबिन नारंग, निखिल नंदा, उज्जवल आनंद। फिल्म बनाने के बाद कयास जटाइंजा रही है की इसे महाशिवरात्रि के अवसर पर 2025 में रिलीज किया जाय।
इन्हे भी पढ़े:
“रायन” बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कॉलेक्शन, अब ओटीटी पर दिखाएगी दम
“सरिपोधा सानिवाराम” का ट्रेलर रिलीज, नानी व्यवस्था के खिलाफ़ लड़ेगे।
“देवरा” के रोल में नजर आने वाले है “Jn NTR”, दर्शको को एपिक सिनेमेटिक एडवेंचर के दुनिया में ले जायगा