“औरों में कहा दम था” और “उलझ” पहले हाप्ते में बुरा हाल रहा।

BB Fitoor Rar

बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए इस सप्ताह बेहद निराशजनक साबित होता दिख रहा है। बॉलीवुड की। दो नई फिल्म औरों में कहा दम था और जानवी कपूर अभिनीत फिल्म “उलझ” बॉक्स ऑफिस पर धाराम से गिरा। इसके पहले ही दिन से बेकार कलेक्शन रहा।

अजय देवगन की फिल्म “औरो में कहा दम था” रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी इससे कमाई की उम्मीद की जा रही लेकिन 2 करोड़ से कम नेट मार्क रही, सप्ताह में 10 करोड़ की नेट कलेक्शन किया । देवगन के लिए पिछले दशक में इतनी खराब ओपनिंग नही देखी गई जितना की औरो में कहा दम था ने निराश किया है।

जहांवी कपूर की फिल्म “उलझ” जबरदस्त थ्रिलर फिल्म रही लेकिन इसके शुरुआत से ही खराब प्रदर्शन किया है। पिछले सप्ताह 7 करोड़ का नेट कलेक्शन के बाद धराशाई हो चला। हालाकि बाद में अजय देवगन की फिल्म से बेहतर करने की कोशिश किया लेकिन फिर गिर पड़ी। अब दर्शकों के नजर 15 अगस्त के वीकेंड पर है ।

इन्हे भी पढ़े:

“फिर आई हसीन दिलरुबा” फिल्म रिव्यू। जानिए सीक्वल फिल्म की रेटिंग जानकर चौक जायेंगे।

बॉर्डर 2″के मेकर्स ने टी सीरीज के साथ हाथ मिलाया। सनी देओल एक बार फिर लौटेंगे मेजर कुलदीप सिंह के अवतार में

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now