बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए इस सप्ताह बेहद निराशजनक साबित होता दिख रहा है। बॉलीवुड की। दो नई फिल्म औरों में कहा दम था और जानवी कपूर अभिनीत फिल्म “उलझ” बॉक्स ऑफिस पर धाराम से गिरा। इसके पहले ही दिन से बेकार कलेक्शन रहा।
अजय देवगन की फिल्म “औरो में कहा दम था” रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी इससे कमाई की उम्मीद की जा रही लेकिन 2 करोड़ से कम नेट मार्क रही, सप्ताह में 10 करोड़ की नेट कलेक्शन किया । देवगन के लिए पिछले दशक में इतनी खराब ओपनिंग नही देखी गई जितना की औरो में कहा दम था ने निराश किया है।
जहांवी कपूर की फिल्म “उलझ” जबरदस्त थ्रिलर फिल्म रही लेकिन इसके शुरुआत से ही खराब प्रदर्शन किया है। पिछले सप्ताह 7 करोड़ का नेट कलेक्शन के बाद धराशाई हो चला। हालाकि बाद में अजय देवगन की फिल्म से बेहतर करने की कोशिश किया लेकिन फिर गिर पड़ी। अब दर्शकों के नजर 15 अगस्त के वीकेंड पर है ।
इन्हे भी पढ़े:
“फिर आई हसीन दिलरुबा” फिल्म रिव्यू। जानिए सीक्वल फिल्म की रेटिंग जानकर चौक जायेंगे।