Leo मीडिया कलेक्टिव प्रोड्यूशन के बैनर तले बने फिल्म बैड न्यूज सिनेमा घरों में 19 जुलाई को रिलीज हो गई है। आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बने फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है फिल्म के रिलीज से पहले एडवांस टिकते बुकिंग शुरू हो चुकी थी।
फिल्म के स्टारकास्ट व अन्य कलाकार
बैड न्यूज के कलाकार की बात करे तो विक्की कोसल ,तृप्ति डिमरी ,अम्मी वर्क मुख्य किरदार में शामिल है। फिल्म को प्राड्यूस हीरू यश, कारण जोहर, अपूर्वा मेहता, अमृतपाल सिंह और आनंद तिवारी ने संयुक्त रूप से किया है। फिल्म के लेखक की बात करे तो इशिता मोइत्रा और तरुण दुदेजा न लिखा है। गाने की बात करे तो म्यूजिक कंपोजर अनु मालिक, ओरिजनल लिरिक्स राइटर जावेद अख्तर, सिंगर उदित नारायण और अलका याग्निक शामिल हैं।
बैड न्यूज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
85 करोड़ में बनी फिल्म बैड न्यूज पहले दिन की कमाई ₹8.3 करोड़ का किया दूसरे दिन शनिवार ₹10.25 करोड़ तीसरे दिन यानी की संडे की कमाई 11.15 करोड़ किया । कुल कमाई ₹29.7 करोड़ की रही।
इन्हे भी पढ़े:
फैमस टीवी “एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन” इन दिनों आख की समस्या से परेशान है, फैंस के लिए दुख की घड़ी।
“एक्टर आर माधवन” फैंस को अपने फिटनेस का राज का खुलाशा किया, फैंस ने तारीफ की
“कृष्ण कुमार” को फर्श से अर्श तक पहुंचने वाली फिल्म बनी थी “बेवफा सनम” ।
बेवफा सनम से फेमस रहे एक्टर “कृष्णा कुमार” की बेटी “तिषा कुमार” का देहांत हो गया।