Bhojpuri film Suhag ke Batwara: निर्देशक प्रवीण कुमार गुदड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म सुहाग का बटवारा का शूटिंग सफलतापूर्वक हो गया है। एक्टर डायरेक्टर निर्माता सभी इस फिल्म के शूटिंग पूरा होने पर काफी खुश है।
आपके जानकारी के लिए बता दे की फिल्म जबरदस्त कहानी पर आधारित है। फिल्म के स्टोरी राइटर सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा जैसे अनुभवी और एक के बाद हिट फिल्मों के लेखक रहे है।
Bhojpuri film Suhag ke Batwara:यशी फिल्म की एक शानदार प्रस्तुति सुहाग का बटवारा फिल्म के निर्माता विनय सिंह,मोनिका सिंह, पंकज तिवारी संयुक्त रूप से है।फिल्म के छायांकन का भार माही शेरला ने संभाला है। फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो भोजपुरी फिल्मों में एक अलग पहचान रखने वाले अदाकारा स्मृति सिन्हा,सुपर स्टार अंशुमान सिंह, ऋचा दीक्षित,अनूप अरोड़ा, जे नीलम श्रद्धा नवल अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
फिल्म के ट्रेलर की बात करे तो फिल्म के आने वाली 2 या 3 महीनो में आउट करी जाएगी फिल्म के रिलीज साल के आखिरी तक आने की संभावना है।
इन्हे भी पढ़े
भोजपुरी फिल्म नागिन 2 के स्टारकास्ट शूटिंग के दौरान मस्ती करते नजर आए।
टीआरपी क्वीन अंजना सिंह और शुभी शर्मा की आने वाली फिल्म घर की मालकिन का फर्स्ट लुक हुआ आउट