फेमस एक्टर कॉमेडियन,सिंगर मनी मेहराज को कौन नही जानता। कॉमेडी वीडियो शूट के साथ मनी मेहराज भोजपुरी एल्बम में किस्मत आजमा रहे है । आपको बात दू की उनके गाने जबरदस्त हिट हुआ है इन दिनों .. आइए जानते है कौन गाने रिकॉर्ड तोड हिट हुआ है।
कहा से हुनर लाई लू हो दिलवा तोड़े के
त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड प्रेजेंट कहा से हुनर लाई लू हो दिलवा तोड़े के जबरदस्त भोजपुरी बेवफाई सॉन्ग है। 3 मिनट 41 सेकंड के सॉन्ग में गजब के बैकग्राउंड व्यू के साथ फिल्माया गया है। एक लड़की अपने बॉय फ्रेंड के साथ कैसे डबल क्रॉस करती है ,गाने जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है।
सॉन्ग के स्टार कास्ट
आपको बता दू की गाने को हिट बनाने में मनी मेहराज और बन्नू d ग्रेट की एक्टिंग गाने को हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड प्रेजेंट कहा से हुनर लाई लू हो दिलवा तोड़े के गजब का आवाज रखने वाले सिंगर चांद जी ने आवाज दिया है । लोग उनके आवाज को काफी पसंद करते है,इसके लिरिक्स इमरान भाई ,म्यूजिक अंकुश कुमार और खुद चांद जी ने कंपोज किया है ।
इन्हे भी पढ़े
पाचे के नाचे आइहs भोजपुरी सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है । जानिए क्या है खास।
इस वीक में धूम मचाने वाली वेव म्यूजिक प्रेजेंट सुपर हिट भोजपुरी सॉन्ग।
ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव हिट पर हिट गाने दे रहे । जानिए कौन नया गाना हुआ सुपर हिट।
नील कमल सिंह का वह कौन न्यू भोजपुरी सॉन्ग जिसने हिला डाला भोजपुरी दर्शकों को