हाल ही में कड़ी मेहनत के बल पर इंडस्ट्री में बहुत कम समय में नाम कमाने वाले राज भाई का जन्म 8 नंबर 1994 को गिरिध बगोदर झारखंड में हुआ ,उनको बचपन से ही डांस करना पसंद था स्कूल के दौरान समारोह में डांस किया करते थे आज राज भाई को कौन नहीं जानता इतने ऊंचे मकाम पर कैसे आइए चलिए जानते है।
राज भाई कैसे इतना जल्दी लोगो के दिल में जगह बना लिया
दोस्तो आपको बता दू की राज भाई कोई स्टारकिड नही होते हुए भी भोजपुरी व स्थानीय भाषी क्षेत्र में अपना जगह बना चुके है। राज भाई की किस्मत का तला तब खुला जब तू हस के बोलेलू ए जान सोशल मीडिया पर गदर मचाया । राज भाई एक्टिंग डांसिंग के अलावा एक बेहतर डायरेक्टर भी है लोगो उनके डांसिंग के मुरीद हो चुके है । आपको बताते चालू की पहली गाना सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वो राज भाई ने अवनीश बाबू के डायरेक्शन में फिल्माया था ,तब से इन दोनो की जोड़ी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। राज भाई के जब अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालते थे उन वीडियो की एडिटिंग राज भाई के छोटे भाई प्रिंस उन वीडियो को रात रात भर जाग कर बेहतर देखने के लिए एडिट किया करते थे ।
राज भाई ने निजी जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक बातें
राज भाई गाने के शूट के दौरान खुशी राज से मुलाकात हुई तब से उनके ज्यादतर गाने खुशी राज के साथ फिल्माया जाता है। बहुत से लोग मानते है की खुशी राज राज भाई के गर्ल फ्रेंड है दर्शकों में दोनो की जोड़ी खूब पसंद की जा रही है ।
इसके अलावा राज भाई झारखंड के खूबसूरत व गजब लोक गीत डांसर मिस्त्री प्रिया, निम्मी, ऐश्वर्य झा ,आलिया, आरती श्री के साथ काम कर चुके है उनके एल्बम सोशल मीडिया पर तबाही मचाई हुई है।
इन्हे भी पढ़े
गोपाल राय भोजपुरी अभिनेता के कही अनसुनी बातें जानिए क्या है ।
एमसी स्टेन झुग्गी से निकल कर कैसे रैपिंग के दुनिया में अपना नाम बनाया। जानिए
जानिए पावर स्टार पवन सिंह एक स्टेज शो करने का कितना चार्ज करते है।