दिनेश लाल यादव भाजपा लोकसभा प्रत्याशी 69, सदर आजमगढ़

BB Fitoor Rar
दिनेश लाल यादव भाजपा लोकसभा प्रत्याशी

भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आजमगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया है। जबरदस्त चुनाव प्रचार में व्यस्त है भोजपुरी के जाने माने अभिनेता निरहुआ के पक्ष में वोट मागते दिख रहे है।

निरहुआ के और उनके टीम काफी जोर शोर से प्रचार में लगे है।

दोस्तो आपको बता दू की निरहुआ जी जान से चुनाव मैदान में खड़े है। उनके साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के कई जाने माने हस्तियां उनके पक्ष में वोट मगाते नजर आ रहे है। पसंदिता कलाकार को लोगो का प्यार और विश्वास भर भर के दिया जा रहा है। एक बार फिर आजमगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव का परचम लहराने की बात बच्चे बूढ़े जवान के शोरगुल ने निरहुआ का हौसला बढ़ाया है।

आपका एक वोट – निरहुआ

दोस्तो पिछले लोकसभा चुनाव आजमगढ़ से भारी मतों से जीत निरहुआ फिल्मों के बाद राजनीतिक में लोहा मनवाया था। एक कर्मठ लगनशील उम्मीदवार होने के नाते उन्होंने से जनता के लिए कई अहम काम किए । उनमें सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में एक रासेपुर तीसरा मार्ग का निर्माण शामिल है ,जिसे बनवाने के बाद स्थानीय निवासी को काफी हुआ है। चुनाव प्रचार में निरहुआ वादे कर रहे है इस बार जीत के साथ कई उल्लेखनीय काम करेगे और उनकी पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है।

भोजपुरी के अन्य कलाकार भी निरहुआ के पक्ष में जनता से वोट मगते नजर आ रहे है।

आपको बता दूर की भोजपुरी के दिग्गज कलाकार श्री मोनू जी जिसे बताशा के नाम से भी जाना भी जाना जाता है ।उन्होंने जन साधारण को संबोधित करते हुए कहा धर्म जाति को छोड़ कर योग्य व्यक्ति को वोट दे जिससे उनके कल्याण के लिए कार्य कर सके । मुबारकपुर से आयाज खान को मुस्लिम समुदाय के लोगो ने गमछा पहना कर स्वागत किया और निरहुआ के पक्ष में वोट देने का समर्थन किए है। संजय पाण्डे ने जी तोड मेहनत कर रहे है गांव गांव जाकर निरहुआ के पक्ष में वोट मांगते नजर आए।

इन्हे भी पढ़े

उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी के जनसंपर्क कार्यक्रम।

आयाज खान के बर्थडे पर निरुआ कटा केक । दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है दोनो एक्टरों की जुगलबंदी।

भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में क्या कहा अभिनेता संजय पाण्डे।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now