हाल ही में “विश्वम” टीज़र रिलीज किया गया, जोकि इंटेस और थ्रिलिंग माहौल को दर्शाता है,मुख्य गोपीचंद के द्वारा निभाया जाता है जोकि ताकतवर किरदार होता है। इसके निर्माता TG विश्व प्रसाद और वेणु डॉनपुड़ी है और डायरेक्टर स्रीनू वैतला।
फिल्म की कहानी गहरे षडयंत्र के इर्द है घूमते नजर आते है जहा मुख्य किरदार यानी की गोपीचंद अपने संघर्ष और साहस का प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते है। ट्रेलर में एक्शन सीक्वेंस और हाई इमोसनल सीन की झलके मिलते है। जो दर्शको को काफी पसंद आयेगा।
फिल्म विश्वम पीपल मीडिया फैक्टरी के बैनर तले बने है और इसके स्टारकास्ट गोपी मोहन, भानु नंदू, और प्रवीण वर्मा है। कुल मिलाकर विश्वम का ट्रेलर काफी रोमांचक और गंभीर रूप से बखूबी पेश करता है।..
मेकर्स ने इसे 11th अक्टूबर 2024 को ग्रांड रिलीज की घोसना किया है। दर्शक इस एक्शन से भरपूर फिल्म का सिनेमाघरों में काफी आनंद उठा पाएंगे।
इन्हे भी पढ़े:
“पुष्पा 2: द रुल” साउथ बहुप्रतीक्षित फिल्मों से बड़ी फिल्म होने जा रहा है।
“बॉबी देओल” फिल्म कंगुवा के बाद अन्य साउथ के फिल्मों को साइन कर लिया है जानिए।
“ARM” का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया गया है, तीन पीढ़ियों को कहानी जबरदस्त एक्शन के साथ।