बहुप्रतीक्षित फिल्म कंगुवा में “बॉबी देओल” साउथ एक्टर सूर्या के बाद मुख्य किरदार में नजर आने वाले है नॉर्थ और साउथ के फैंस का इस बड़ी बजट की फिल्म का काफी इंतजार है। इसके साथ ही बॉबी देओल ने एक और फिल्म साइन कर लिया है।
हाल ही में Iifa 2024 में बेस्ट विलेन का किरदार निभाने के लिए उन्हें पुरुस्कार से नवाजा गया है। एनिमल में उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है,यही वजह है की उन्हे साउथ और नॉर्थ के काफी प्यार मिल रहा है।..
100% official now, Super happy & excited to announce that @thedeol joins #Thalapathy69 cast 🔥#Thalapathy69CastReveal#Thalapathy @actorvijay sir #HVinoth @anirudhofficial @Jagadishbliss @LohithNK01 pic.twitter.com/KKCfaQZtON
— KVN Productions (@KvnProductions) October 1, 2024
केवीएन प्रॉडक्शन ने हाल ही में ऑफिशल X अकाउंट पर बॉबी देओल को थालापति 69 के लिए कास्ट कर लिया है। केवीएन प्रॉडक्शन ने बॉबी देओल के फोटो के साथ “अब 100% ऑफिशियल” लिखा है। बॉबी देवल ने भी थालापति 69 का हिस्सा बनने पर Instagram स्टोरी के द्वारा फैंस के बीच खुशी जाहिर किया है।
इन्हे भी पढ़े:
“ARM” का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया गया है, तीन पीढ़ियों को कहानी जबरदस्त एक्शन के साथ
जूनियर एनटीआर अभिनित “Devra Part 1 Box Office Collection” तूफानी पारी
चिरंजीवी कोनिडेला को मिला “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड” का प्रमाण पत्र!