सुर म्यूजिक प्रेजेंट बहुप्रतिक्षित सॉन्ग बियाहल महिला सोशल मीडिया पर रिलीज के बाद गर्दा गर्दा कर दिया है । कुछ ही घंटों में मिलियन में व्यू गया है।
गाने को आवाज पॉवर स्टार पवन सिंह ने दिया है वही फीमेल वॉयस में शिल्पी राज का है। गाने के फीचरिंग में पवन सिंह, और पल्लवी सिंह की जोरदार केमेस्ट्री देखने को मिल रहा है।
गाने के लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है, म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है। वीडियो डायरेक्टर विभांशु तिवारी, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल ने किया है।
फैंस ने एक से बढ़कर एक कमेंट पॉवर स्टार के लिया किया है ,किसी ने कहा है कि पावर स्टार के फैंस आग लगा दो तो किसी ने कहा है, पवार स्टार का पॉवर खत्म न हुई।
इन्हे भी पढ़े:
रितेश पांडे अभिनीत “अतीत एक प्रेम” कहानी का ट्रेलर हुआ आउट।
खेसारी लाल अभिनित “डंस” ट्रेलर रिलीज हुआ। जानिए कब देगी दस्तक सिनेमा घरों में।