Vedaa Realise Date: निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्म वेद थ्रिलर फिल्म है जो आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर में रिलीज की जायेगी। फिल्म में क्या रहने वाला है आइए जानते है?
फिल्म के स्टारकास्ट
Vedaa Realise Date: आने वाले वीकेंड और 15 अगस्त के अवसर पर रिलीज होने वाली फिल्म वेददा का स्टारकास्ट की बात करे तो मुख्य भूमिका में सुपर स्टार जॉन अब्राहम जो की आर्मी के किरदार में नजर आएंगे दूसरी सबसे महत्वपूर्ण किरदार शर्वरी का है। इसके साथ अभिषेक बनर्जी , साउथ एक्ट्रेस तम्माना भाटिया, क्षितिज चौहान, रिचार्ड भक्ति क्लेन, अभिषेक देशवाल, महादेव सिंह लखावत , सनम जिया, एवम कपिल निर्मल जो को इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आयेंगे।
वेद्दा ट्रेलर
ट्रेलर एक जिद्दी युवा महिला से स्टार्ट होती है, जो दमन करी व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाती हुई नजर आती है फिर अचानक ट्रेलर में जॉन अब्राहम का एंट्री होता है जो की एक आर्मी ऑफिसर की भूमिया में बने रहते है।..
इन्हे भी पढ़े:
“औरों में कहा दम था” और “उलझ” पहले हाप्ते में बुरा हाल रहा।
“फिर आई हसीन दिलरुबा” फिल्म रिव्यू। जानिए सीक्वल फिल्म की रेटिंग जानकर चौक जायेंगे।