Vijay Devarakonda Upcoming Movies: विजय देवराकुंडा के आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च करते ही उनके फैंस होश उड़ गए। फैंस इस लुक में विजय देवराकुंडा को देखकर पहचान नहीं पा रहे थे।
मेकर्स का कहना है VD 12 का टाइटल इसी महीने के किसी दिन की जायेगी। बॉलीवुड के तरह साउथ इंडियन मेकर्स ज्यादा कुछ रिवील नही करते आने वाले फिल्म को लेकर ।
आपको बाते चले की नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 Ad में अर्जुन की भूमिका निभाने के वाले विजय देवराकुंडा मार काट एक्शन से भरपूर फिल्म में नजर आने वाले है। फैंस को VD 12 फिल्म को देखने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। मेकर्स के अनुसार फिल्म को देखने के लिए 8 महीना का लंबा समय वेट करने पर सकता है, 28 मई 2025 को वर्ल्डवाइड फिल्म को रिलीज की जायेगी।
Vijay Devarakonda Upcoming Movies: विजय देवराकुंडा के फैंस इस बात से हैरान है की फर्स्ट लुक के बाद कैप्शन में Mistak, Bloodshed, Question, Rebirth किस वजह से लिखा है आखिर फिल्म में क्या ऐसी होने वाली है। इन्ही सब सवालों में उलझे हुए हैं फैंस ।
इन्हे भी पढ़े:
थंगलान के गाने “Murga Murgi” हिंदी वर्जन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फैंस ने खूब पसंद किया है।
“रश्मिका मांधना” ने ग्रीन कलर सारी में पोज देते नजर आई, फैंस घायल ।