मार्वल स्टूडियो प्रजेंट “Thunderbolts” टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। जो की आने वाले हॉलीवुड सुपर हीरो की फिल्म होने वाला है। इसके निर्देशक Jake Schreier है, लेखक Kurt Buseik,Joanno Calo, और Lee Sung Jin है।
यह मार्वल कॉमिक्स थंडरबोल्ट्स पर आधारित फिल्म है, इसमें एंटीहीरो यानी की सुपर विलेन को एक साथ लेकर मिशन पर भेजा जाता है। यह सुपरहीरो की तुलना में एक अलग पहचान को मार्वल स्टूडियो द्वारा लाया जा रहा है।
इस फिल्म में MCU में देखा जाने वाले किरदार को ज्यादा फोकस किया जाएगा जैसे की येलोना बेलोवा, बकी बार्न्स (विंटर सोल्जर), जॉन वॉकर (यू.एस. एजेंट), जैसे महत्वपूर्ण किरदार।
इस जबरदस्त कॉमिक्स पर आधारित साइंस फिक्शन फिल्म के रिलीज की बात करे तो मेकर्स ने वर्ल्ड वाइड कई महत्त्वपूर्ण भाषा में 2 मई 2025 को रिलीज करने की घोषणा किया है।
इन्हे भी पढ़े:
“बैलरिना जॉन विक” लेडी किलर के बदले की कहानी, ट्रेलर आउट
“Red One” की दूसरी ट्रेलर जारी हुआ, फैटेसी एडवेंचर का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है।