चियान विक्रम अभिनीत फिल्म थंगलान का खतरनाक ट्रेलर जारी होने के बाद से ही सुर्खियों में रहे है। फिल्म को बॉक्स आफिस पर 15 अगस्त को रिलीज किया गया दर्शको में अच्छी खासी रिस्पोंस भी दिया। अब जाकर करीब 1 महीने बाद फिल्म को ओटीटी पर प्रीमियर किया जाएगा।
फिल्म रिलीज होने के बाद वर्ल्ड वाइड करीब 130 करोड़ की अच्छी खासी कमाई करके 100 करोड़ के क्लब में खुद को शामिल किया है। वही इसकी डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट की बात करे तो नेटफ्लिक्स ने 35 करोड़ पर डील फाइनल हो गया है।
आपके जानकारी के लिए बता दे की फिल्म को तमिल तेलगु कन्नड़ मलयालम में ओटीटी पर प्रीमियर किया जाएगा हिंदी वर्जन की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह ओटीटी पर 20 सितंबर से दर्शको के लिए उपलब्ध होगा।..
फिल्म के निर्देशक पा. रंजीत, चियान विक्रम, पार्वती थीरूबोथु, मालविका मोहनन, पासूपति अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े:
“Mathu Vadalara 2” का ट्रेलर आउट, क्राइम ड्रामा थ्रिलर से भरपूर सीक्वल होने वाली है ।
“मोक्ष आइलैंड” का ट्रेलर हुआ आउट, डरावना खतरनाक आइलैंड फैंस के एडवेंचर साबित होगा।
बहूप्रतीक्षित फिल्म “देवरा पार्ट 1” का ट्रेलर रिलीज आउट हुआ, दर्शको में सराहया।