निर्देशक अनीस कुरुविला के निर्देशन में बनी वेब सीरीज “मोक्ष आइलैंड” एक रहस्यमय आइलैंड पर फिल्माया गया है, इसके निर्माता हरीश कट्टा और कोला प्रवीण है।
निकोबार द्वीपसमूह में एक मोक्ष नाम का प्राइवेट द्वीप है, वहा के संचालक डॉक्सटर विश्वास सेन यानी को आशुतोष राणा रहा, यह का पेड़ पौधे पशु पक्षी सब उनके इशारों पर चलता है। बेहद खारतानक और एडवेंचर से जुड़ा आइलैंड में वहा जाने वाले है इंसान हमेशा खौफ में जीता है उनके लगता है कि कोई शक्ति उनका पीछा कर रहा है।
अब बात करे स्टारकास्ट की तो इस तेलगु थ्रिलर वेब सीरीज में तेजस्वी मदीवारा, नंदू विजय कृष्णा, पवनी रेड्डी, केशव दीपक, आशुतोष राणा, अक्षरा गौड़ा, प्रिया आनंद, सुधा अजय कुमार महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।…
इस खतरनाक और डरावना वेब सीरीज की रिलीज डेट की बात करे तो इसे 20 सितंबर 2024 को तेलगु भासा में डिज्नी+हॉटस्टार कर की जायेगी।
इन्हे भी पढ़े:
बहूप्रतीक्षित फिल्म “देवरा पार्ट 1” का ट्रेलर रिलीज आउट हुआ, दर्शको में सराहया।
“Vettaiyan” रजनीकांत और अभिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म “Manasilaayo” सॉन्ग हुआ आउट।
“द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” पहले दिन की कमाई जानिए ,कही पैर तले जमीन न खिसक जाए।