“तमन्ना भाटिया” और “विजय वर्मा” की लव स्टोरी परवान चढ़ा,फैंस ने कहा अरे वाह!

BB Fitoor Rar

साउथ फेमस एक्ट्रेस तम्माना भाटिया और विजय वर्मा की लव स्टोरी इन दिनों काफी चर्चा में देखी जा रही है। विजय वर्मा ने एक साक्षात्कार में के दौरान अपने लव स्टोरी का जिक्र किया।

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की लव स्टोरी 2023 में एक lust stories 2 में एक साथ काम करने के दौरान शुरू हुआ था। अब दोनो ने अपने रिस्ते को सार्वजनिक रूप से सीरीज के रिलीज होने के दौरान शुरू किया।

विजय वर्मा अपने रिश्ते को छिपाना नही चाहते और इस पक्ष में नहीं है। इससे बहुत तनाव और प्रतिबंध पैदा हो सकता है। इसलिए वे अपने रिस्तो को सार्वजनिक किया। तम्मना ने बताया विजय वर्मा के साथ उनके रिश्ते बारी खास है वे दोनो एक साथ काफी समय बिताते है और सहज महसूस करते है।

अभिनेता विजय वर्मा ने बताया कि रिश्ते के अभी बहुत सी ऐसे पहलू है जो छिपे है जैसा कि उन दोनो के रिश्ते के 5000 हजार से ज्यादा तस्वीर ली है जो सोशल मीडिया पर उपलब्ध नही है, उन तस्वीर को अपने दिल के करीब रखना चाहते है।

इन्हे भी पढ़े:

“फ्लाइट अटेंडेंट” का ट्रेलर हुआ आउट, एक ऐसी लड़की की कहानी जालिम जवान जीने जा हक छिना

“यूधरा” ट्रेलर आउट, इमोशन्स, ड्रामा और एड्रेनालिन रश का बेहतरीन मिश्रण है।

“बर्लिन” का ट्रेलर हुआ आउट, रशियन एजेंट अशोक कुमार की खैर नहीं

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now