स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर सुनामी कॉलेक्शन कर दी है किसी ने सोचा नही था इतने कम बजट के फिल्म बॉक्स आफिस पर धमाल मचा देगा।
फिल्म रिलीज होने के पहले से ही कमाई करती रही है, बुद्धवार को इसने ₹8.5 करोड़ की कमाई करी। राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाया। 15 अगस्त के अवसर पर फिल्म को रिलीज होने पर काफी फायदा हुआ इन्हे। पहले दिन ₹51.8 करोड़ की नेट कलेक्शन कर देखिए।
दूसरे दिन की बात करे तो पहले दिन के अपेक्षा -39.38% कम रही ₹31.4 करोड़ की कमाई करी । तीसरे दिन शनिवार को एक बार फिर से स्त्री 2 उठकर खड़ा हुआ और ₹44 करोड़ की सुनामी कमाई कर दिखाया है।
इन्हे भी पढ़े:
“Emergency” कंगना रनौत को देखकर पहचान नहीं पाएंगे इंद्रा गांधी या कंगना रनौत।
Musafa:The Lion King ,हिंदी ट्रेलर आउट शाहरुख खान, आर्यन खान, अब्राम खान
लंबे वीकेंड पर रिलीज फिल्मों में किसने मारा बाजी और किसकी कमाई में सेंध लग गई।।