मैडॉक फिल्म और जियो स्टूडियो के बैनर तले अमर कौशिक के द्वारा निर्देशित फिल्म स्त्री 2 बंबर ओपनिंग करी है तब से बॉक्स आफिस धांसू कलेक्शन कर रही है। आज पूरे 9वे दिन के इंडियन कलेक्शन की बात करेगे ।
फिल्म 15 अगस्त अवसर पर देशभर में रिलीज किया गया था पहले दिन बॉक्स आफिस कॉलेक्शन ₹51.8 करोड़ की सुनामी कलेक्शन कर दिखाया।
दूसरे दिन शुक्रवार स्त्री 2 गजब की कमाई की ₹31.4 करोड़ की धांसू कमाई करी लेकिन पहले दिन के अपेक्षा –39.38% की गिरावट दर्ज की गई । लेकिन फिर से तीसरे दिन उठकर खड़ा हो चुकी स्त्री 2 ₹43.85 करोड़ की डिजास्टर कमाई करने में सफल हो पाई।
चौथे दिन को स्त्री 2 कई नामी गिरामी कलाकारों के बॉक्स आफिस कलेक्शन को चकनाचूर करते नजर आते है,संडे कलेक्शन ₹55.9 करोड़ की बड़ी कमाई कर डाली जिससे मीडिया और अन्य फिल्मों के प्रड्यूसर ,डायरेक्टर के तोते उड़ गए।
बॉक्स आफिस कलेक्शन 5वे 6वे 7वे और 8वे दिन क्रमश ₹38.1 करोड़, ₹25.8 करोड़, ₹19.5 करोड़ और आठवें दिन ₹16 करोड़ की कमाई कर डाली। इन 1 वीक की टोटल कलेक्शन को देखे तो ₹290.85 करोड़ का भारत से अलग अलग भासाओ से कॉलेशन कर डाला है।
इन्हे भी पढ़े: