“स्त्री 2” के बॉक्स आफिस डिजास्टर कलेक्शन से प्रड्यूसर ,डायरेक्टर के तोते उड़ गए।

BB Fitoor Rar

मैडॉक फिल्म और जियो स्टूडियो के बैनर तले अमर कौशिक के द्वारा निर्देशित फिल्म स्त्री 2 बंबर ओपनिंग करी है तब से बॉक्स आफिस धांसू कलेक्शन कर रही है। आज पूरे 9वे दिन के इंडियन कलेक्शन की बात करेगे ।

फिल्म 15 अगस्त  अवसर पर  देशभर में रिलीज किया गया था पहले दिन बॉक्स आफिस कॉलेक्शन ₹51.8 करोड़ की सुनामी कलेक्शन कर दिखाया।

दूसरे दिन शुक्रवार स्त्री 2 गजब की कमाई की ₹31.4 करोड़ की धांसू कमाई करी लेकिन पहले दिन के अपेक्षा –39.38% की गिरावट दर्ज की गई । लेकिन फिर से तीसरे दिन उठकर खड़ा हो चुकी स्त्री 2 ₹43.85 करोड़ की डिजास्टर कमाई करने में सफल हो पाई।

चौथे दिन को स्त्री 2 कई नामी गिरामी कलाकारों के बॉक्स आफिस कलेक्शन को चकनाचूर करते नजर आते है,संडे कलेक्शन ₹55.9 करोड़ की बड़ी कमाई कर डाली जिससे मीडिया और अन्य फिल्मों के प्रड्यूसर ,डायरेक्टर के तोते उड़ गए।

बॉक्स आफिस कलेक्शन 5वे 6वे 7वे और 8वे दिन क्रमश ₹38.1 करोड़, ₹25.8 करोड़, ₹19.5 करोड़ और आठवें दिन ₹16 करोड़ की कमाई कर डाली। इन 1 वीक की टोटल कलेक्शन को देखे तो ₹290.85 करोड़ का भारत से अलग अलग भासाओ से कॉलेशन कर डाला है।

इन्हे भी पढ़े:

“Housefull 5″के स्टारकास्ट जान कर रह जायेगे दंग, आखिर कैसे इतने बड़े बड़े स्टारकास्ट स्क्रीन शेयर करेगे।

“अरशद वारसी” के इस बयान ने साउथ vs नॉर्थ की लड़ाई शुरू कर दी है फेमस साउथ एक्टर “नानी”ने क्या कहा जानिए।

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जोड़ी “SDGM” में बवाल करेगी । फैंस बोले अरे वाह तगड़ी जोड़ी है ब्लॉकबस्टर होगा।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now