“Squid Game” सीजन 2 का इंतजार हुआ खत्म फैंस बड़े बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। पहले सीजन की तरह इस बार भी मेकर्स टेंस और दिलचस्प गेम की उम्मीद जताई जा रही है।
निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ने बताया है की इस बार इस सीजन में कुछ पुराने किरदार के लौटने की संभावना पर मुहर लगा दिया है, और साथ ही साथ नया कलाकार भी सामने आने की उम्मीद है।
इस सीजन में कहानी की गहराई पर ध्यान दिया गया है साथ ही किरदार के डेवलपमेंट पर भी काफी ध्यान दिया गया है। इस गेम में काफी चुनौती है और तनावपूर्ण मोड़ दर्शक को बांध कर रखने में सहायक सिद्ध होगा।
इस सीरीज को ह्वांग डोंग-ह्युक निर्देशक,लेखक और निर्माता का काम संभाला है साथ ही ली जंग जे के अलावा, ली ब्युंग-हुन, गोंग यू और वाई हा-जुन भी अपनी भूमिकाएँ निभाएँगे। नए कलाकारों बेस्ट स्टारकास्ट जुड़े है जिसमे सी-वान, कांग हा-न्यूल, पार्क ग्यू-यंग, ली जिन-यूके, पार्क सुंग-हून, यांग डोंग-ग्यून, कांग ऐ-सिम, ली डेविड, कलाकार शामिल है।..
आई सीजन को लेकर जैसे जैसे जानकारी बाहर आ रही है फैंस के बीच उम्मीद और बढ़ रही है। ट्रेलर हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है, 26 दिसंबर से प्रीमियर होगी।
इन्हे भी पढ़े:
Venom: The Last Dance का ट्रेलर हुआ आउट Venom ने दुनिया को खतरे में डाला।
“Michey 17” ट्रेलर हुआ आउट, साइंस फिक्शन पर जबरदस्त फिल्म।
हॉलीवुड की अब तक के बड़ी फिल्मों में से एक “स्पाइडर मैन 4” को मिला एक नए डायरेक्टर ।