परामाउंट के बैनर तले Sonic the Hedgehog 3 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है, जिसमें केनू रीव्स को शैडो द हेजहोग के रूप में दिखाया गया है।
यह ट्रेलर आने वाली फिल्म के बारे में एक झलक देखने के लिए काफी है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन जिसमे सॉनिक तेल और नकल्स को शैडो से लड़ाई करते दिखाया गया है।
ट्रेलर में सोनीक और उसके दोस्तो के समने खतरनाक दुश्मन आता है। ट्रेलर जबरदस्त वीएफएक्स ग्राफिक देखने को मिल सकता है । इसके पात्र तेजी से दौड़ते हुए नजर आते है जो एक रोमांचक अनुभव देने के लिए काफी है।..
इसके ट्रेलर से यह अनुभव मिलता है की इसमें कई पात्र देखने को मिल सकता है। पारामाउंट पिक्चर के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 5 मिलियन से अधिक बार कुछ घंटों में देखा जा चुका है।
इसके पहले और दूसरे पार्ट बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर दिया इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने Sonic the Hedgehog 3 रिलीज करने वाले है इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट 20 दिसंबर 2024 को वर्ल्ड वाइड किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़े:
“डेडपूल और वूल्वरिन” ने इंडियन एंटरटेमेंट में रचा इतिहास। कमाई जान कर हैरान हो गए बॉलीवुड।