बॉलीवुड जगत में इस दिवाली एक नए धमाके का आगाज होने जा रहा हैं क्योंकि इस नवंबर कई लेजेंड पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह टाइगर श्रॉफ समेत अक्षय कुमार की भी विशेष उपस्थिति होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।
निर्देशक रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन मूवी रिलीज होने जा रही है फिर से अजय देवगन ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ इंस्पेक्टर के रूप में पुराने किरदार पर नई रोमांचक कहानी के साथ नजर आएंगे करीना कपूर फिर से उनकी पत्नी का किरदार दोहराती हुई अवनी के किरदार में दिखेंगी, रणवीर सिंह अपनी सिंबा की भूमिका को दोहराते हुए एक नए अंदाज में कैमियो की भूमिका में नजर आएंगे साथ ही दीपिका पादुकोण भी शक्ति शेट्टी के रूप में दिखेंगी और कहा भी जा सकता है की रणवीर और दीपिका अपनी रियल लाइफ केमेस्ट्री को भी पर्दे पर उजागर करते नजर आए।
अर्जुन कपूर खलनायक, डेंजर लंका की भूमिका में दिखाई देंगे इसके साथ टाइगर श्रॉफ भी एसीपी सत्या की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे अब यह तो अभी इनके किरदार पर प्रश्नचिन्ह ही हैं की टाइगर श्रॉफ मूवी मैं बाजीराव सिंघम का साथ दी हुए दिखेंगे या फिर विरोधी के रूप में नजर आएंगे पर दोनो में से कोई भी कथन सही हो जहां तक बात दर्शकों के मनोरंजन की रहेगी तो जहां पर अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज कलाकार होंगे वहां मूवी एक्शन और फाइट सीन्स के साथ साथ देशभक्ति और समर्पण के भाव से भी भरपूर होगी, इसमें कोई दोराय नही है।
फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर अभी तक रिलीज तो नही हुआ है लेकिन मूवी के रिलीज होने के समय को ध्यान में रखते हुए जल्द ही ट्रेलर रिलीज होने की आशंका जताई जा रही है और इंटरनेट में प्रशंसकों द्वारा बनाए गए वीडियो से यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की मूवी का क्रेज अभी से फैंस मैं साफ नजर आ रहा है।
इन्हे भी पढ़े:
फिर आई हसीन दिलरुबा से फेमस “कनिका ढिल्लो” एक बार फिर “तपसी पन्नू” के साथ गांधारी में नजर आएगी।
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज “शाहिद कपूर”के साथ आने वाले बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने की घोषणा किया है।
मेकर्स ने किया “हाउसफुल 5” के फीमेल किरदार की घोषणा, जानिए कौन है।