सिद्धार्थ आनंद बने सबसे सफल फिल्म निर्माता

Dikshant Rishi

सिद्धार्थ आनंद का फिल्मी ब्यूरो

सिद्धार्थ आनंद को बॉलीवुड एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है उनकी एक्शन फिल्मों में 2014 का वर्ष सबसे सफलता के मार्ग का सबसे अच्छा उत्तर माना जाता जिसमे बैंग बैंग ने काफी सुर्खियां बटोरी जिसके मुख्य भूमिका में ऋतिक रोशन संग कटरीना कैफ नजर आई थी। इस फिल्म ने एक्शन से भरपूर कहानी के चलते 332.42 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। फिर 2019 में वॉर के साथ वापसी की जिसके मुख्य भूमिका में ऋतिक रोशन और टाइगर श्राफ नजर आए। इसने 475.62 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया और यह साल की की सबसे जायदा कमाई करने वाली फिल्म थी।

और फिर 2023 में सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान को तो भुला नहीं जा सकता जिसने अपने अभूतपूर्व सफलता का मार्ग अपनाया। इसके मुख्य अभिनेता शाहरुख खान थे। इस फिल्म में एक्शन, इमोशन, ड्रामा सभी चीजों का बेमिसाल फिल्मी नजरिया देखने को मिला। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 543.09 का सकल मुनाफा कमाया और वर्लवाइड कलेक्शन 1050.05 रही थी जो सिद्धार्थ आनंद की अब तक की सबसे सफलता हासिल करने वाली फिल्मों में से एक है।

सिद्धार्थ आनंद की सफलता

ट्रेंड एनालिस्ट के मुताबिक सिद्धार्थ आनंद को आधिकारिक तौर पर बताया गया है की वो इस दशक के (2014 – 2024) सबसे सफल हिंदी फिल्म के निर्माता रहे है। सिद्धार्थ आनंद की 1,200 करोड़ की सबसे बेहतरी सफलता की वजह से वे और भी सुनहरा भविष्य की तलास में है। उन्होंने एक से बडकर एक बेमिसाल फिल्मे देकर अपने समकाइलों से खुद बहुत आगे रख दिया है। बिना रुके हिट फिल्मों को देते हुए सिद्धार्थ आमद सिर्फ एक फिल्म निर्माता नही बल्कि अग्रणी और भारतीय सिनेमा जगत के मैं बन चुके है। उनके फिल्म में हाई एनर्जी, उत्कृष्ट जीवन शैली, रोचक कहानियां बरे पैमाने पर सुंदर कहानी का दृश्य उत्तर करता है।

इन्हें भी पढ़े:-

“Raid 2” का फर्स्ट लुक हुआ जारी, जानिए कब देगी सिनेमा घरों में दस्तक

ब्यूटी खान कैसे फेमस हुई । ब्यूटी खान कितना कमाती है उनकी निजी रिलेशनशिप सबकुछ

कृति सुरेश और वरुण धवन “नैन मटक्का” जबरदस्त परफॉमेंस को देखकर फैंस बोले अरे वाह!

Share This Article
By Dikshant Rishi Writer, Author
Follow:
मेरा नाम Dipak Rishidev है जो की बिहार से बिलोंग करता हूँ मै लगभग 2 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ें खबरें लोगों तक पहुँचाना काफी पसंद है मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री, बॉलीवुड, साउथ की फिल्मे - गाने और एक्टर और एक्ट्रेस काफी पसंद है। मै मल्टीपल केटेगरी में लिखने का अनुभव रखता हूँ। आपका मनोरजन ही हमारी प्राथमिकता है।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now