भोजपुरी दर्शको का मनोरंजन वर्तमान में शिल्पी राज की देन है शिल्पी राज के कछकच गाने आने से दर्शकों का मनोरंजन सातवे आसमान पर गोते लगा रहा है। अभी कुछ ही समय पहले उनका और एक गाना आया है जिसकी वीडियो उपलब्ध नहीं है जो सिर्फ एक एमपी 3 सॉन्ग है।
मटिये के घर में सॉन्ग का वीडियो उपलब्ध क्यों नही?
इस सॉन्ग का वीडियो अवेलेबल नही होने का सबसे बड़ा कारण यह है भोजपुरी इंडस्ट्री का बजट का काम होना मेकर्स की एकजुटता का नही होना इस सॉन्ग की आवाज शिल्पी राज और सौरव राज डूबे द्वारा दिया है यह एक दर्द भरा गीत है यह दीवानों के लिए सिचुएशन से मैच करेगा जिनका दिल टूटा हुआ है।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें:-
बिना हसुआ के बानी भोजपुरी वीडियो सॉन्ग हुआ रिलीज जानिए इनके सिंगर और स्टार्स
डांसर पिया ने मचाई धूम क्या आपने देखा? नही देखा तो जल्दी देखे