जानिए संजय पांडे की पहली कमाई कितनी थी

संजय पांडे बहुत अच्छे आदमी होने के साथ - साथ अपने अभिनय से जुड़ी कलाओ मे सभी को सीख देने मे भी पीछे नाही हटते है उन्होंने एक थिएटर शो का आयोजन किया था जिसमे उन्होंने अपने जूनियर आर्टिस्ट को काफी अच्छा सीख दिया अभिनय कलाओ मे कैसे चतुर बने इसकी जानकारी भी दी

Dikshant Rishi
भोजपुरी अभिनेता संजय पांडेकई दशकों तक भोजपुरी मे ऐसे कलाकार पैदा नही लेते है जैसे अभिनेता संजय पांडे ने ली है इनके अभिनय से भोजपुरी को पंख लग चुके है और वो बाज की भाति आसमान को चूम रहा है जिससे देखकर लोगो को काफी खुशी हो रही है उनके अपने देसी भाषा के फिल्मे को पर लगते।

भोजपुरी फिल्म अभिनेता संजय पांडे काफी दमदार अभिनेताओं मे से एक है वे ज्यादातर निगेटिव रोल के लिए जाने जाते है। उनकी ज्यादा फिल्मे भोजपुरी जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ के साथ देखने को मिलती है। इन दोनो के फिल्मे जब फिल्मी पर्दो पर जब चलाया जाता है तो लोग इनके अभिनय से काफी संतुष्ट और प्रभावित होते है। संजय पांडे ने कई पॉजिटिव अभिनय भी किये है जिससे उन्होंने यह साबित कर दिया की अभिनेता किसी भी रोल के लिए न नगी करते और पॉजिटिव अभिनय से लोगो के दिलों मे मान – सम्मान कमाने का मौका मिला।

भोजपुरी फिल्म अभिनेता संजय पांडे

संजय पांडे कितने तरहो के फिल्मों की है इसने अपने ज़िंदगी में अपने अभिनय के स्थान को सबसे उपर रखा।इसने काफी हदो तक अपने – आपको इस एक्टिंग के दुनिया मे खुदको रखने का और लोगो का मनोरंजन करने का ख़िताब जिता है। इसने अपने अभिनय के दम पर खुदको साबित करके फिल्मी दुनिया मे खुदको रौशन कर दिया है। अभिनेता पढ़े – लिखे होने के साथ – साथ सज्जन व्यक्ति भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Pandey (@sanjaypandeyofficial)

संजय पांडे और दिनेश लाल यादव की दोस्ती

संजय पांडे और दिनेश लाल यादव ‘ निरहुआ ‘ बहुत अच्छे दोस्त है ये दोनो फिल्मी पर्दे पर चाहे कितने भी लड़ – झगर ले लेकिन असल जीवन मे इन दोनो की गाड़ी एक हि स्टेशन पर आ कर रूकती है। ये दोनो एक साथ कई फिल्मे करते रहते है जिसमे संजय पांडे निगेटिव रोल करते हुए नजर आते है लोगो द्वारा संजय पांडे को निरहुआ के निगेटव रोल मे देखने की काफी चाहत होती है इसलिए लोगो के मांग को पुरा करने के लिए अभिनेताओं को ऐसे निर्णय लेने परते है कभी – कभी लोगों को लगता है की इन दोनो के बिच मे क्या असल जिंदगी मे भी इतने हि कटाक्ष है तो ऐसा नही है ये दोनो काफी अच्छे दोस्त है और बहुत अच्छे आदमी है। ये दोनो फिल्मों मे कितने भी लड़ाई करले लेकिन् असल मे ये दोनो कृष्ण और सुदामा जैसे सच्चे दोस्त है। ये दोनो एक दूसरे के सुख – दुःख मे साथ देते है।जब दिनेश लाल यादव निरहुआ चुनाव लड़ रहे थे तब संजय पांडे गये थे निरहुआ के चुनाव प्रचार करने के लिए इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की इनकी दोस्ती कितनी पक्की है।

संजय पांडे की पहली कमाई

संजय पांडे ने सबसे पहले अपने अभिनय को स्टार प्लस प्रस्तुति सीरियल अंतराल के नाम किया। इसमे अभिनेता ने काफी अच्छा अभिनय किया और लोगों का प्यार पाया। 20 साल पहले यह सीरियल अंतराल किये थे जिसकी एक दिन की कमाई संजय पांडे की 2000 रुकी हुई थी संजय पांडे ने उस चेक  को पहले भगवान के चरणों मे अर्पित किया पूजा आरती की। दिन का वे 2 हजार पाकर बहुत खुश हुए फिर उनको 5 सौ रूपये कन्वेन्स भी मिला था जो पूरे एक दिन की कमाई संजय पांडे की 25 सौ रुपय हुई थी।

इन्हे भी पढ़े

रवि किशन क्यो बने चाय वाले जानिए

जानिए मशहूर अभिनेता और राजनेता मनोज तिवारी जी की नेट वर्थ 2024

किसने किया पवन सिंह को बदनाम आखिर कौन है वो?

नील कमल सिंह और शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना जो रिलीज़ होते हि हुआ वायरल

Share This Article
By Dikshant Rishi Writer, Author
Follow:
मेरा नाम Dipak Rishidev है जो की बिहार से बिलोंग करता हूँ मै लगभग 2 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ें खबरें लोगों तक पहुँचाना काफी पसंद है मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री, बॉलीवुड, साउथ की फिल्मे - गाने और एक्टर और एक्ट्रेस काफी पसंद है। मै मल्टीपल केटेगरी में लिखने का अनुभव रखता हूँ। आपका मनोरजन ही हमारी प्राथमिकता है।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now