रंग दे बसंती में खेसारीलाल के नया लुक देख कर दर्शक भी हैरान।

BB Fitoor Rar
रंग दे बसंती भोजपुरी धमाकेदार फिल्म आने वाली है 7 जून को

सुपर स्टार खेसारी लाल अपने अभिनय व अलग लुक के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की तरह ही खेसारी लाल यादव हर फिल्म और लुक के लिए काफी मेहनत करते है। फिल्म के हिसाब से अपना लुक चेंज करने के लिए मशहूर अभिनेता खेसारी लाल यादव के रंग दे बसंती फिल्मे कब रिलीज होगी आए जानते है..

बड़ी बजट पर बनी फिल्म रंग दे बसन्ती

SRK म्यूजिक प्रस्तुति निर्माता रौशन सिंह के द्वारा निर्मित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने आ रहा है। इसके रिलीज होने की तिथि 7 जून को देश भर के सिनेमा घरों में किया जाएगा। निर्देशक प्रेमांशु सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म रंग दे बसंती खेसारी लाल की बड़ी फिल्म साबित होने वाली है।

आपको बता दू की फिल्म का ट्रेलर फरवरी के आसपास रिलीज किया गया था दर्शकों को काफी प्यार मिला । निर्माता ने कहा यह फिल्म जबरदस्त और बड़ी फिल्म होने वाली है दर्शक इसे मल्टीप्लेक्स पर भी देख सकेगा। दर्शकों को उत्सुकता बड़ाने के लिए कंधे पर लिए रॉकेट लॉन्चर खेसारी लाल खतरनाक लुक में दिख रहे है।

फिल्म के स्टार कास्ट

आपको बता दू की फिल्म में खेसारी लाल यादव उनके साथ देने के लिए अभिनेत्री रति पाण्डे और डायना खान मुख्य भूमिका में शामिल है । अन्य कलाकारों में अमिताभ भट्टाचार्य , फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव ,राज प्रेमी, मीर सरवर अमित तिवारी,समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस ज्योति कलश, संजय महानंद,रीना पाण्डे के साथ अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।

भोजपुरी के दर्शकों के लिए खुश खबरी फिल्म देश भर में रिलीज किया जाएगा ।

रंग दे बसंती भोजपुरी के बड़ी बजट की फिल्म होने जा रही है,इसे देश भर में एक साथ रिलीज किया जाएगा। महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार,झारखंड,दिल्ली, यूपी,पंजाब,उत्तराखंड, एमपी,छातीसगढ़,बंगाल,असम,ओडिशा,तमिलनाडु,कर्नाटक,राजस्थान,जम्मू कश्मीर,, और नेपाल में प्रमुखता से रिलीज किया जाएगा।

इन्हे भी पढ़े

जानिए नम्रता मल्ला के सबसे ज्यादा व्यू जाने वाला भोजपुरी गाने के बारे में।

पवन सिंह अभिनेता से नेता बन चुके है ,पवन सिंह को पहली बार मिला पत्नी ज्योति सिंह का साथ।

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now