Raid 2 मूवी का सॉन्ग ने धमाल मचा दिया है यह गाना काफी लोगो को काफी समय से इंतजार था पहले इसने गाने के टीजर रिलीज किया और तब जाकर गाने वह गाना Nasha हैं वाकई इस गाने में इतना नशा है की 24 घंटे के भीतर 1 करोड़ से ज्यादा दर्शको ने देख लिया है
Nasha video song
इस सॉन्ग को विभिन सिंगर्स द्वारा गाया गया है जैस्मिन सैंडल्स, सचेत टंडन, दिव्या कुमार और सुमंतो मुखर्जी जैसे कलाकारों ने इस गाने को अपने मधुर वाणी से इस गीत को सुपर हिट बना दिया है। इस सॉन्ग में तमन्ना भाटिया ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है और रितेश देशमुख की थोड़ी सी झलकी है एक आइटम सॉन्ग है हिंदी और पंजाबी के मिश्रण है क्योंकि इसके लिरिक्स राइटर जानी और म्यूजिक व्हाइट नॉइस कलेक्टिव ने दिया है।
रिलीज नशा
इस वीडियो सॉन्ग को 11 अप्रैल को T Series यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया जिसको देखते ही देखते लाखो लोगो ने देख लिया अभी तक इसको लगभग ढाई लाख दर्शको का जमकर प्यार मिल चुका है।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें:-
Rasha Thandani की पॉपुलैरिटी का सीक्रेट क्या है चलिए जानते है
वो कौन सी चांद दिखाई देगी “The Girlfriend” में,सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रहा है।