10 अप्रैल 2025 को कितनी bollywood movies और साउथ फिल्मे होगी रिलीज जानकर आप भी देखने के लिए हो जायेंगे पागल

Dikshant Rishidev

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अप्रैल का महीना कोई फिल्म उत्सव से कम नहीं है अप्रैल में कई दिग्गज अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के फिल्मे होंगी रिलीज लेकिन 10 अप्रैल 2025 को एक साथ कई फिल्मे होगी रिलीज तो देखने यह है की किसका सिक्का बॉक्स ऑफिस पर चलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सनी देओल Jatt

जाट यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसको मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित किया गया है फिल्म में सनी देओल सहित रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपाघोष जैसे अभिनेता और अभिनेत्री अपनी अभिनय प्रदर्शित करेंगी। इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस फिल्म को 10 अप्रैल 2025 को नजदीकी सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

राजकुमार राव bhul chuk maaf

यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसके निर्देशक करण शर्मा है इस फिल्म को दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है इसमें राजकुमार राव, वामीका गब्बी, अलोकनाथ शर्मा, मनोज जोशी, सुप्रिया पाठक जैसे कई कलाकार इस फिल्म के हिस्सा है यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जा रहा है अगर आप कॉमेडी ड्रामा फिल्मों के फैन है तो राजकुमार राव के अंदाज में इस फिल्म का लुत्फ जरूर उठाए।

प्रभास की द Rajasaab

यह एक हॉरर कॉमेडी ड्रामा तेलुगु फिल्म है जिसे पीपल मीडिया फैक्ट्री (People Media Factory), मैत्री मूवी मेकर्स (Mythri Movie Makers) के बैनर तले फिल्माया जा रहा है इसके मुख्य किरदार प्रभाष, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार है अगर आप हॉरर कॉमेडी फिल्म के दीवाने है तो यह फिल्म देखना न भूले यह फिल्म आपके नजदीकी सिनेमा घरों में 10 अप्रैल 2025 को रिलीज की जा रही है।

गिप्पी ग्रेवल Akaal

यह एक पंजाबी और हिंदी भाषा का का मिश्रण फिल्म है यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और हम्बल मोशन पिक्चर् faczo के बैनर तले बनाया जा रहा है यह एक इतिहास एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसके मुख्य भूमिका में गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी, निमरत खैरा, निकीटिन धीयर  आदि कई कलाकार इसमें अपनी उस्पस्थिति दर्ज करा रहे है इस फिल्म को सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Rasha Thandani की पॉपुलैरिटी का सीक्रेट क्या है चलिए जानते है

वो कौन सी चांद दिखाई देगी “The Girlfriend” में,सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रहा है।

Jaadu video song हुआ रिलीज जानिए कौन अभिनेता है इस गाने में

 

 

 

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment