प्रिया सुहानी का डांस: रंजीता के बाद अब प्रिया सुहानी रातों रात खेसारी लाल यादव के गाने से वायरल हुई। टाइलेंट किसी का गुलाम नही होता प्रिया सुहानी ने साबित कर दिया है। इनके डांस स्टेप को देखकर जबरदस्त रिएक्शन और लाइक मिल रहा है।
क्या कहा प्रिया सुहानी ने अपने डांस स्टेप को लेकर
प्रिया सुहानी का डांस: प्रिया सुहानी ने मात्रा 3 महीनो से इंस्टाग्राम रील,यूट्यूब क्रेटर कर रूप में भोजपुरी के गाने पर अलग अलग स्टेप करके डांस करती रहती थी। ड्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के पुराने गाने ऐ राजा माहुर खा के कर जाय पर गजब का डांस स्टेप अपनाकर वायरल हो गई। प्रिया ने कहा मैं हीरोइन बनाना चाहती हू और मुझे खेसारी लाल के साथ काम करने का मौका मिली तो सबसे पहले उनके पैर छुओगी और गानों में फिल्मों में काम देने की बात कहोगी।
प्रिया ने क्या कहा अपने फैमिली के बारे में
प्रिया सुहानी का डांस: प्रिया सुहानी अपने मा की सारी में देशी स्टाइल में पहन कर रातों रात सोशल मीडिया पर आग लगा दी । उनसे एक मीडिया रिपोर्टर के पूछने पर अपने फैली के बारे में जिक्र किया और बोला मेरे मां मुझे रील बनाने के लिए कभी रोकी नही। साथ ही अपने पिता का जिक्र की मेरे फादर अभी बाहर में गए है वो देखेगे तो काफी खुस होंगे।
इन्हे भी पढ़े
टीआरपी क्वीन अंजना सिंह और शुभी शर्मा की आने वाली फिल्म घर की मालकिन का फर्स्ट लुक हुआ आउट।
जबरदस्त लोग गीत त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड प्रेजेंट पटना के परी रिलीज होने जा रहा है जानिए डिटेल्स।