भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी गायकी और जोरदार एक्टिंग का छाप छोड़ने वाले उभरते कलाकार रितेश पांडे के आने वाले फिल्म जियो स्टूडियो के बैनर तले “पिया परदेशिया” का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया है।
निर्माता ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा, डायरेक्टर विष्णु शंकर बेली होंगे। इस बेहतरीन फिल्म के बारे में मेकर्स ने कहा है को पुराने रीति रिवाजों और आज के आधुनिक जमाने के बीच समंजय बैठाने वाले फिल्म की और आकर्षित करनें का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।..
फिल्म की स्टारकास्ट में मुख्य भूमिका में रितेश पांडे ,फीमेल किरदार में प्रियंका रेवाड़ी नजर आने वाले है। अन्य कलाकार की जानकारी मेकर्स ने गोपनीय रखा है। जैसे जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक होगी मेकर्स इसका खुलासा का करते जाएग।
इन्हे भी पढ़े:
खेसारी लाल अभिनित “डंस” का ट्रेलर हुआ जारी।
यश कुमार अभिनीत हाइएस्ट ग्राफिकल फिल्म “नागराजऔर चंडालिका” फर्स्ट लुक आउट।
हाल ही में “शाहाबाद” का शूटिंग सफलता पूर्वक शुरू हुआ। फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे है।